Chhindwara News: तंत्र-मंत्र विद्या के लिए महाराष्ट्र से लाए बीस नाखून वाला कछुआ

तंत्र-मंत्र विद्या के लिए महाराष्ट्र से लाए बीस नाखून वाला कछुआ
  • विलुप्त प्रजाति के फ्लैपशेल कछुआ जब्त, आरोपियों को भेजा जेल
  • आरोपियों से पूछताछ के बाद 26 अगस्त को न्यायालय में पेश किया गया जहां उन्हें जेल भेज दिया गया।

Chhindwara News: तंत्र-मंत्र की विद्या के लिए बीस नाखून वाले कछुआ को अवैध रूप से रखने और इसके व्यापार करने की तैयारी कर रहे दो आरोपी वन विभाग ने पकड़ा है। इन आरोपियों के पास वन विभाग की टीम ने विलुप्त प्रजाति का फ्लैपशेल कछुआ जब्त किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार पूर्व वनमंडल के छिंदवाड़ा रेंज के अंतर्गत उमरिया इसरा के पास मेहरूकोल और एक अन्य साथी के द्वारा कछुआ बेचने की सूचना मिली थी।

आरोपी चैतराम मर्सकोले मेहरूकोल निवासी के बयान पर गांगीवाड़ा निवासी राम पिता रेमसा भलावी को गिरफ्तार किया गया। यहां आरोपियों ने बताया कि वह दोनों ट्रक ड्राइवर और हेल्पर है, पांच अगसत को गेहूं ट्रक में भरकर वारंगल तेलंगाना लेकर गए थे। वापसी के दौरान महाराष्ट्र राज्य में किसी नदी के किनारे से विलुप्त प्रजाति का कछुआ साथ में लेकर आ गए। इन्होंने बताया कि बीस नाखून वाले इस कछुआ का उपयोग तंत्र-मंत्र से मालामाल होने की नियत से बेचने की फिराक में थे।

आरोपियों से पूछताछ के बाद 26 अगस्त को न्यायालय में पेश किया गया जहां उन्हें जेल भेज दिया गया। प्रकरण में वन परिक्षेत्र अधिकारी छिंदवाड़ा नीरज बिसेन, श्रीमान शंकर मर्सकोल, प्रदीप शुक्ला, वनरक्षक बीट उमरिया ईसरा, प्रवीण चंद्रपुरी, हरीश नागवंश, प्रसून मालव, नरेन्द्र सिंह परमार आदि शामिल रहे।

कछुआ रखना अपराध

रेंजर नीरज बिसेन ने बताया कि भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 अंतर्गत अनुसूची 1 में शामिल विलुप्त प्रजाति का कछुआ फ्लैपशेल कछुआ के अवैध रुप से अपने कब्जे मे रखकर अवैध व्यापार करना अपराध है।

Created On :   27 Aug 2025 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story