Cough Syrup Controversy: जहरीला कफ सिरप, किडनी फेलियर से 11 वीं मौत, नागपुर में एक और बच्ची ने तोड़ा दम

जहरीला कफ सिरप, किडनी फेलियर से 11 वीं मौत, नागपुर में एक और बच्ची ने तोड़ा दम
एक दर्जन से अधिक बच्चे किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। 2 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक 11 बच्चे दम तोड़ चुके है। शनिवार को नागपुर में इलाज के दौरान योजिता की मृत्यु हो गई।

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। किडनी फेलियर से शनिवार को कोयलांचल के 11 वें बच्चे की मौत हो गई। मौसमी बीमारी के इलाज के दौरान दिए गए सिरप ने दो वर्षीय योजिता ठाकरे की किडनी पर असर किया था। यूरिन बंद होने की समस्या से जूझ रही मासूम का नागपुर में इलाज चल रहा था। शनिवार दोपहर को योजिता ने आखरी सांसें ली।

गौरतलब है कि परासिया ब्लॉक के एक दर्जन से अधिक बच्चे किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। 2 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक 11 बच्चे दम तोड़ चुके है। शनिवार को नागपुर में इलाज के दौरान योजिता की मृत्यु हो गई। योजिता के पिता सुशांत ठाकरे ने बताया कि 8 सितम्बर को मौसमी बीमारी के चलते योजिता का निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया था। डॉक्टर द्वारा दिए गए सिरप के सेवन के बाद बच्ची की यूरिन बंद हो गई थी। नागपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान 4 अक्टूबर को बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची के इलाज में 15 लाख रुपए से अधिक का खर्च हुआ है, इसके बाद भी बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी।

परासिया ब्लॉक के इन बच्चों की मौत

  • न्यूटन निवासी 5 वर्षीय अदनान खान
  • पगारा निवासी 3 वर्षीय दिव्यांश
  • उमरेठ निवासी 3 वर्षीय हेतांश सोनी
  • परासिया निवासी 4 वर्षीय उसैद खान
  • बाघ बर्दिया निवासी 4 वर्षीय शिवम राठौर,
  • बेलगांव निवासी 3 वर्षीय विधि
  • सेठिया निवासी 5 वर्षीय ऋषिका पिपरे
  • गायगोहान निवासी चंचलेश
  • दीघावानी निवासी 3 वर्षीय विकास यदुवंशी
  • खजरीअंतु निवासी 14 माह की संध्या भोसोम
  • बडक़ुही निवासी 2 वर्षीय योजिता ठाकरे
  • तमिलनाडु की दवा कंपनी पर एफआईआर दर्ज

एसपी अजय पांडे ने बताया कि कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली तमिलनाडु के कांचनीपुराम स्थित मेसर्स श्रेसन फॉर्मास्युटिकल के खिलाफ परासिया बीएमओ डॉ.अंकित सहलाम की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। परासिया थाने में बीएनएस की धारा 279 (एडलट्रेशन ऑफ ड्रग्स/औषधियों का मिश्रण), धारा 105 (हत्या की कोटी में न आने वाले आपराधिक मानव वध), ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट 1940 की धारा 27 ए (एडलट्रेडेट ड्रग्स का प्रयोग, जिससे किसी की मृत्यु हो जाए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अब सरकार की सख्ती, दवा पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कड़ा रुख अपनाते हुए कोल्ड्रिफ कफ सिरप को पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित कर अमानक दवा को जब्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

सिरप की बोतलें जब्त

परासिया। शनिवार शाम को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्टेशन रोड परासिया में अपना मेडिकल स्टोर से खांसी की सिरप जांच कर बोतलें जब्त की। इस कार्रवाई में ड्रग्स विभाग से संबंधित जबलपुर और छिंदवाड़ा के अधिकारी शामिल रहे। इससे पहले टीम ने छिंदवाड़ा स्थित न्यू फॉर्मां मेडिकल स्टोर में भी जांच और जब्ती की कार्रवाई की है। परासिया के तीन निजी क्लीनिकों में बुखार सर्दी से पीडि़त बच्चों के उपचार के दौरान इन मेडिकल स्टोर्स से सिरप खरीदी हुई थी। इसके बाद कुछ बच्चों में किडनी संबंधित बीमारी सामने आई हैं।

Created On :   5 Oct 2025 12:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story