पुलिस ने १२.५६ लाख कीमत के मोबाइल खोजे, गुम मोबाइल पाकर खिले चेहरे

पुलिस ने १२.५६ लाख कीमत के मोबाइल खोजे, गुम मोबाइल पाकर खिले चेहरे

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पुलिस की साइबर टीम ने १२ लाख ५६ हजार रुपए कीमत के १०० मोबाइल खोज निकाले। पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी विनायक वर्मा द्वारा आवेदकों के मोबाइल लौटाएं गए। शनिवार को कंट्रोल रूम में एसपी के हाथों से अपना गुम हो चुका मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। अपने मोबाइल की आश खो चुके आवेदकों ने पुलिस टीम को आभार माना।

जिले के अलग-अलग थानों में मोबाइल गुमने की शिकायतें सामने आई थी। साइबर टीम ने तकनीकि सहायता से १०० मोबाइल खोज निकाले। पुलिस ने जिले के बाहर और बाहरी राज्यों से भी आवेदकों के मोबाइल बरामद किए है। एसपी विनायक वर्मा द्वारा शासकीय कर्मचारी, टीचर, प्राइवेट जॉब, व्यापारी, ठेले संचालक, सेल्समेन, मजदूर, पुजारी, ऑटो चालक, चौकीदार, फोटोग्राफर, इंजीनियर, मजदूर, गृहणी और किसानों समेत अन्य लोगों को उनके गुम हो चुके मोबाइल लौटाएं।

मोबाइल तलाशने वाली टीम-

मोबाइल तलाशने वाली टीम में साइबर सेल टीम के आरक्षक आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह, निशांत कुमार जैन, मोहित चंद्रवंशी, अंकित शर्मा, अखलेश हिंगवे शामिल है। एसपी विनायक वर्मा ने सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

Created On :   21 May 2023 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story