गड्‌ढे में डूबने से 6 वर्षीय बालिका की दर्दनाक मृत्यु

गड्‌ढे में डूबने से 6 वर्षीय बालिका की दर्दनाक मृत्यु
पानी की टंकी के लिए खोदे गए नींव में भर गया था पानी

डिजिटल डेस्क, हिंगोली। जिले में हो रही भारी बारिश के बीच सेनगांव तहसील में हुई एक दर्दनाक घटना में ६ वर्षीय बालिका की पानी के गड्‌ढे में डूबने से मृत्यु हो गई। बालिका के डूबने की जानकारी पानी पर तैरती उसकी चप्पलो से मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेनगांव तहसील के वटकली ग्राम में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना के लिऐ पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है। इस टंकी निर्माण के लिऐ नींव खोदी गई थी। नींव के लिऐ खोदे गऐ गड्‌ढे में कच्ची मिटटी लगने से भारी भरकम पानी की टंकी के वजन के लिऐ यह स्थल उपयुक्त न होने से अभियंता की सूचना पर ठेकेदार ने दूसरी जगह पर पानी की टंकी का निर्माण करना शुरु किया। परंतु पहले वाली जगह पर खोदे गऐ गड्‌ढे को मिटटी से नहीं पाटा जिससे गड्‌ढा खुला ही रह गया। परिसर में पिछले एक हफते से चल रही भारी बारिश से नींव के गड्ढे में बरसाती पानी जमा हो गया था। वटकली ग्राम निवासी 6 वर्षीय आरुषि यातलकर नामक बालिका घर से बाहर खेलने गई थी। लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं आने से परिजन घबरा गए और उसकी खोजबीन आरंभ की गई। देर शाम खोजबीन करते समय आरुषि की चप्पल गड्‌ढे के पानी के ऊपर तैरती दिखाई दी। जिसके बाद ग्रामीणो की सहायता से पानी में खोजबीन की गई तो आरुषि का शव दिखाई दिया। तुरंत ही इस बात की जानकारी सेनगांव पुलिस थाने में दी गई। आरुषि का शव सेनगांव के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। इस दुर्घटना के लिए ग्रामीणों ने ठेकेदार और ग्रामपंचायत को जिम्मेदार ठहराया है ।

Created On :   22 July 2023 12:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story