- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 2562 मतदाता चुनेंगे नई कार्यकारिणी
हाईकोर्ट बार इलेक्शन: 2562 मतदाता चुनेंगे नई कार्यकारिणी
- स्क्रूटनी कमेटी ने दावे-आपत्तियों का निराकरण कर अध्यक्ष-सचिव को सौंपी लिस्ट
- जानकारी के अनुसार कमेटी को 2359 मतदाताओं की प्रोविजनल सूची सौंपी गई थी।
- कमेटी के समक्ष 417 आपत्तियाँ आईं। इनमें से 397 का निराकरण किया गया।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, जबलपुर के चुनाव मई माह में होने हैं। मतदाता सूची की जाँच के लिए स्क्रूटनी कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी ने जाँच के बाद 2562 मतदाताओं की अंतिम सूची बनाकर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय वर्मा और सचिव परितोष त्रिवेदी को सौंप दी।
कमेटी में अधिवक्ता अमोद गुप्ता, उमेश वैद्य, प्रकाश श्रोती, चंद्रमोहन परनामी, रंजीत सिंह परिहार, संजय सिंह व अमित स्थापक ने मतदाता सूची की जाँच और दावे-आपत्तियों का निराकरण किया।
जानकारी के अनुसार कमेटी को 2359 मतदाताओं की प्रोविजनल सूची सौंपी गई थी। कमेटी के समक्ष 417 आपत्तियाँ आईं। इनमें से 397 का निराकरण किया गया।
बताया गया कि वोटर लिस्ट में 23 ऐसे वकीलों के नाम थे, जो जिला अदालत के एसोसिएशन में पंजीकृत हैं। इन नामों को सूची से हटाया गया। इसके अलावा कुछ नए नाम भी जोड़े गए।
Created On :   30 April 2024 4:41 PM IST