Jabalpur News: कार की गैस किट में भीषण विस्फोट, लपटों के साथ गाड़ी की छत भी उड़ी, इलाके में फैली दहशत

कार की गैस किट में भीषण विस्फोट, लपटों के साथ गाड़ी की छत भी उड़ी, इलाके में फैली दहशत
फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया

Jabalpur News । हाथीताल में बुधवार रात 8.45 बजे एक कार की गैस किट में भीषण विस्फोट हो गया। इससे कार की छत उड़ गई। इसके बाद कार में आग लग गई। धमाका इतना तीव्र था कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनी गई। आग की लपटें पड़ोसियों के घर तक जा पहुंचीं। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। धमाकों की आवाज सुनकर लोग सहम उठे। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया।

फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि हाथीताल निवासी अमरजीत सिंह के पास कार क्रमांक एमपी-20-जेएन-9784 है। जिसमें गैस किट लगी हुई है। बुधवार रात लगभग 8.30 बजे उसके भाई गगनदीप सिंह द्वारा गैस सिलेण्डर से एलपीजी भरी जा रही थी। एलपीजी भरने के बाद गगनदीप ने जैसे ही कार को स्टार्ट किया, वैसे ही कार में भीषण विस्फोट हो गया। इससे कार की छत उड़ गई और कार आग का गोला बन गई। आग की लपटें पड़ोसियों की बालकनी तक जा पहुंचीं। उनके वाहन भी आग की चपेट में आ गए। विस्फोट के बाद आसपास रहने वाले लोग सहम उठे। पड़ोसी एसके स्थापक और उनकी पत्नी आशा स्थापक सहित अन्य लोग घर में फंस गए। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण किया। इसके बाद घर में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

आग से मां-बेटा झुलसे

बताया गया है कि कार में विस्फोट होने के बाद आग लगने से गगनदीप सिंह और उनकी मां भी झुलस गए। घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही गोरखपुर के सीएसपी एमडी नागोतिया और थाना प्रभारी नितिन कमल ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

Created On :   24 July 2025 12:33 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story