Jabalpur News: सड़क पर घोड़े भिड़े, एक ई-रिक्शे में जा घुसा, तीन घायल

दोनों घोड़े एक शोरूम में भी जा घुसे और उनकी लड़ाई में काफी तोड़फोड़ भी हो गई

Jabalpur News । ओमती थाना क्षेत्र स्थित नागरथ चौक की मुख्य सड़क बुधवार को दो घोड़ों के लिए जंग का मैदान बन गई। दरअसल हुआ ये कि यहां खड़े दो घोड़े अचानक गुस्से में आ गए और लड़ने लगे। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें अलग कराने का प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे। इस दौरान दोनों घोड़े एक शोरूम में भी जा घुसे और उनकी लड़ाई में काफी तोड़फोड़ भी हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सुबह के समय नागरथ चौक पर मौजूद दो घोड़े एकाएक आपस में लड़ने लगे और कुछ ही देर मंे वे लड़ते हुए बीच सड़क पर आ गए। इसी बीच सवारियों से भरा एक ई-रिक्शा जैसे ही यहां से गुजरा तो एक घोड़ा ई-रिक्शा में घुस गया। इसी के चलते अंदर बैठे चालक सहित दो सवारियों को भी गंभीर चोटें आ गईं।

ई-रिक्शा काटकर निकाला बाहर-

पुलिस के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर एक टीम यहां पहंुची, तब आसपास खड़े लोगों ने ई-रिक्शा को काटकर सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें शासकीय एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहंुचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों राजू सिंह, नरेश गुप्ता एवं अखिलेश मिश्रा आदि ने बताया कि चौराहे पर घोड़े अक्सर खड़े दिखाई देते हैं। इनके कारण जब-तब एक्सीडेंट भी होते रहते हैं लेकिन नगर निगम को शिकायतें करने पर भी आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

Created On :   24 July 2025 12:07 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story