Jabalpur News: जगह-जगह लगीं कबाड़ की दुकानें, माहौल हो रहा खराब

जगह-जगह लगीं कबाड़ की दुकानें, माहौल हो रहा खराब
  • जनसुनवाई- कलेक्ट्रेट पहुंचे काॅलोनीवासियों ने सुनाई पीड़ा, कहा- समस्या का हो समाधान
  • शासन वापस ले ले जमीन-जनसुनवाई में एक ऐसा भी मामला आया

Jabalpur News: कलेक्ट्रेट में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में मकान, जमीन पर कब्जा, सड़क, नाली और पानी न मिलने की समस्या के साथ ही पेंशन न मिलने की शिकायतें ज्यादा आ रही हैं। इसके अलावा रांझी चंद्रशेखर वार्ड की एक काॅलाेनी के कुछ लोगों ने यह पीड़ा बयां की है कि क्षेत्र में जहां देखो कबाड़ खरीदने की दुकानें खुल गई हैं।

ये दुकानें बाजार के बीच और आवाजाही वाली जगह पर ही खुली हैं, जिससे गंदगी के बीच लोगों का आवागमन मुश्किल हो रहा है। वहीं यहां कम उम्र के बच्चों को भी काम पर लगाया गया है। चंद्रशेखर वार्ड निवासी प्रमाेद कुमार, एके मिश्रा, एमएल बर्मन, माया बाई चौधरी, राकेश परिहार सहित अन्य ने जनसुनवाई में लिखित शिकायत दी।

शासन वापस ले ले जमीन-जनसुनवाई में एक ऐसा भी मामला आया जिसमें एक पक्षकार ने शासन द्वारा उसे दी गई जमीन शासन को वापस करने की पेशकश की है। ग्राम पिपरिया, सिहोरा निवासी कैलाश गिरी ने कलेेक्टर के नाम लिखे पत्र में कहा है कि पांच वर्ष पूर्व उसे कलेक्टर द्वारा गांव में आश्रम के लिए जमीन का आवंटन किया गया था। इस जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है जिसके चलते उसकी मंशा है कि शासन द्वारा दी गई यह जमीन वह वापस ले ले।

Created On :   23 July 2025 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story