Jabalpur News: कहीं अधिकारी करते रहे आवेदक का इंतजार तो कहीं पक्षकारों ने खुलकर रखी अपनी बात

कहीं अधिकारी करते रहे आवेदक का इंतजार तो कहीं पक्षकारों ने खुलकर रखी अपनी बात
  • नए सेटअप में नजर आए तहसील कार्यालय, नई व्यवस्था के पहले दिन रौनक भी दिखाई दी
  • पहले दिन ऐसा कोई प्रकरण सामने नहीं आया जिसमें अंतिम आदेश जारी किया गया हो।

Jabalpur News: जबलपुर समय-सीमा पर प्रकरणों का निराकरण और जनता को राहत देने की मंशा से कलेक्टर दीपक सक्सेना ने नई व्यवस्था लागू की है, जिसके चलते अब न्यायालयीन कार्य के लिए अलग तहसीलदार होंगे और गैर-न्यायालयीन कार्य के लिए अलग से तहसीलदारों को तैनात किया गया है। इस व्यवस्था को मंगलवार से जिले में लागू कर दिया गया है। नए सेटअप के पहले दिन हर तहसील का नजारा बदला-बदला नजर आया। कहीं आवेदक नहीं थे तो कहीं पक्षकारों ने खुलकर अपनी बात रखी और उन्हें सुना भी गया।

दरवाजा बंद, उपस्थित रहे अधिकारी-रांझी तहसील में एसडीएम और तहसीलदार दोनों ही समय पर पहुंच गए थे, मगर दोनों ही अधिकारियों के चैम्बर बंद होने से लोगों को पहले तो यह समझने में देर लगी कि अधिकारी मौजूद हैं कि नहीं, हालांकि दोनों अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं तहसीलदार के कक्ष में कुछ पक्षकारों द्वारा अपनी बात भी रखी गई।

मगर यहां एक बार यह देखने भी मिला कि सुबह 10 बजे से दाेपहर 12.45 बजे तक परिसर में राेजाना की तरह ज्यादा भीड़ या फिर आवेदक व पीड़ित नजर नहीं आए। यहां इक्का-दुक्का लोगों को छोड़कर पूरा परिसर सूना-सूना रहा।

अधारताल में पहले जैसी भीड़

अधारताल तहसील कार्यालय में रोजाना की तरह ही भीड़ नजर आई। यहां तहसीलदार के सामने आवेदक के साथ ही बड़ी संख्या में उनके अधिवक्ताओं द्वारा प्रकरण के संबंध में चर्चा की गई, जिन्हें सुना भी गया। मगर पहले दिन ऐसा कोई प्रकरण सामने नहीं आया जिसमें अंतिम आदेश जारी किया गया हो।

गोरखपुर में बाहर ज्यादा भीड़

गोरखपुर तहसीली में सबसे अलग ही नजारा देखा गया। यहां तहसीलदार के चैम्बर के भीतर कम बल्कि बाहर ज्यादा भीड़ देखने को मिली। कुछ समय के लिए तो तहसीलदार भी सीट पर नहीं रहे। भीड़ से इस बात का अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि यहां आवेदक कक्ष में प्रवेश करने से कतराते हैं।

जनप्रतिनिधियों व पक्षकारों की उपस्थिति में राजस्व कार्यशाला

नए सेटअप में जिले में राजस्व न्यायालयीन व गैर-न्यायालयीन कार्याें की अलग-अलग शुरुआत हो गई है। पहले दिन सभी राजस्व न्यायालयों में जनप्रतिनिधियों, पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं की उपस्थिति में राजस्व कार्यशाला आयोजित की गई तथा राजस्व प्रकरणों के निराकरण को गति देने लागू की गई इस व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

अधारताल तहसील में विधायक डाॅ.अभिलाष पांडे, कुंडम व सिहोरा में विधायक संतोष वरकड़े तथा सिहोरा तहसील में विधायक नीरज सिंह की उपस्थिति में राजस्व कार्य प्रारंभ कराया गया। इसी प्रकार जबलपुर तहसील में जिपं अध्यक्ष श्रीमती आशा मुकेश गोंटिया सहित अन्य तहसीलों में भी कार्यशाला आयोजित की गई।

Created On :   23 July 2025 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story