- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हमले के बाद कार से कुचला फिर जैक से...
Jabalpur News: हमले के बाद कार से कुचला फिर जैक से सिर कुचल कर की थी सगे भाई की हत्या

jabalpur news । भेड़ाघाट थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कूड़न के पास 19 जुलाई को कार की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक घायल हो गए थे, जिनमें से एक युवक की मौत हो गई थी। जांच के दौरान मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था, लेकिन इसे हादसा बताने का प्रयास किया जा रहा था। जांच में खुलासा हुआ कि मृतक पर पहले हमला किया गया फिर कार से पीछा कर उसे टक्कर मारी फिर जैक से सिर कुचलकर हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के सगे छोटे भाई सहित 4 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
इस संबंध मंे टीआई कमलेश चौरिया ने बताया कि शहपुरा निवासी अभिषेक सिंह राजपूत 19 जुलाई को अपना हाइवा सुधरवाने के लिए मैकेनिक को बुलाने के लिए कार क्रमांक एमपी 20 सीई 4307 से अपने छोटे भाई रिषभ राजपूत, ममेरे भाई राजा राजपूत, निवासी गोटेगांव धनेटा देवेंद्र लोधी व लल्लू चड़ार के साथ अंधमूक बायपास स्थित जमील के गैराज पर पहुंचा था। वहां से लौटते समय सभी ने तेवर के पास ढाबे में खाना खाया और कार से शहपुरा जाने के लिए रवाना हुए थे। इस बीच अभिषेक ने जबलपुर जाने के लिए कहा तो उसके भाई रिषभ व राजा ने उसे मना किया। इस बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर रिषभ ने जैक व राजा ने राॅड से हमला कर अभिषेक को घायल कर दिया था।
अभिषेक ने दी थी धमकी
मारपीट के बाद अभिषेक ने एक बाइक वाले को रोका और उससे शहपुरा जाने के लिए लिफ्ट मांगी। बाइक पर बैठकर जाते समय उसने सभी को धमकी दी थी कि शहपुरा आओ फिर बताएंगे। उसकी धमकी से भयभीत होकर रिषभ व राजा व अन्य कार मंे सवार हुए और अभिषेक का पीछा कर ग्राम कूड़न के पास उसकी बाइक को टक्कर मारी थी। बाइक से गिरने के बाद उसके सिर पर जैक से हमला किया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी।
पीएम रिपोर्ट मंे खुलासा
इस मामले में पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अभिषेक की मौत सिर में किसी ठोस वस्तु से की गई चोट के कारण हुई है। वहीं मृतक ने जिस बाइक सवार शुभम पटेल से लिफ्ट मांगी थी उसके बयान दर्ज किए गए। उसने भी कार सवारों द्वारा बाइक को टक्कर मारने व उससे पहले मृतक के साथ मारपीट करना बताया था।पी-2
Created On :   24 July 2025 12:24 AM IST