Jabalpur news: चौंकाने वाली लापरवाही- शिक्षक ही डायरी और छात्रों का डेटा नहीं रख पाए

चौंकाने वाली लापरवाही- शिक्षक ही डायरी और छात्रों का डेटा नहीं रख पाए
छात्र उपस्थिति पर ध्यान दें,प्राचार्य एवं शिक्षक -जिला शिक्षा अधिकारी

Jabalpur news । निरीक्षण पर निकले जिला शिक्षा अधिकारी को कई चौंकाने वाले मामले मिले। हाई स्कूल बेलबाग में शिक्षकों की लापरवाही सामने आई। वे न तो डायरी मेनटेन कर पाए और न ही डेटा, घमापुर में बच्चे इतने कम थे कि उनकी संख्या शिक्षकों की संख्या को टक्कर दे रही थी। वहीं ब्योहारबाग स्कूल में निर्माण कार्य देखा गया। यहां ठेकेदार के साथ ही शिक्षकों को भी िनर्देशित िकया गया कि वे अन्य कक्षाओं में बच्चों को शिफ्ट कर पढ़ाई कराएं। जिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी द्वारा विद्यालयों का निरिक्षण शुरू किया गया है। बुधवार को इसी कड़ी में शहर के तीन स्कूलों का निरीक्षण िकया गया। शासकीय हाईस्कूल बेलबाग में निरीक्षण के दौरान विषयवार शिक्षकों द्वाराडेली डायरी, स्टूडेंट डेटा रजिस्टर इत्यादि संधारित नहीं पाए गये। बच्चों की उपस्थिति भी कम पाई गई जिस पर डीईओ श्री सोनी ने अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा िक शिक्षकों से इस प्रकार की लापरवाही की कल्पना नहीं की जा सकती है।




जल्द ही सारे कार्य िकए जाएं। इसके बाद उन्होंनेे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ब्योहारबाग का निरीक्षण किया। नये कक्ष के निर्माण कार्य को देखा तथा सम्बंधित ठेकेदार को शीघ्र काम करने निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य को बंद कमरों में मरम्मत कार्य कराके इनमें कक्षाएं संचालित करने कहा गया। वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घमापुर में छात्रों की उपस्थिति केवल 55 प्रतिशत थी, जिसको बढ़ाने के लिए पालकों से सतत सम्पर्क करने निर्देशित किया गया। सभी स्कूलों में प्राचार्यांे और शिक्षकों के साथ बैठक की गई और उनसे यूनिट टेस्ट आदि आयोजित कराने पर जानकारी ली गई।

Created On :   24 July 2025 12:28 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story