- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 30 हजार के इनामी आरोपी हुए गिरफ्तार
30 हजार के इनामी आरोपी हुए गिरफ्तार
जबलपुर। कांग्रेस नेता राजू मिश्रा एवं बदमाश कक्कू पंजाबी हत्याकांड के 2 फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों वारदात के बाद से ही लगातार फरार चल रहे थे और उन पर पुलिस ने 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात दीक्षितपुरा निवासी आदेश सोनी तथा गोरखपुर निवासी बिन्नू विश्वकर्मा को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। ये दोनों ही पुलिस एनकाउंटर के दौरान नरसिंहपुर में मारे गए गैंगस्टर विजय यादव के गुर्गे थे और जनवरी 2017 से फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। जहाँ से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। इस दौरान यह दावा भी किया जा रहा है कि आरोपियों ने न्यायालय में सरेंडर किया है लेकिन पुलिस इससे इनकार कर रही है।
अचानक फायरिंग कर दिया था वारदात को अंजाम
4 जनवरी 2017 को कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और कक्कू पंजाबी चेरीताल में पारिजात बिल्डिंग के पास खड़े थे, तभी वहाँ गैंगस्टर विजय यादव 10 से 12 साथियों सहित पहुँचा और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान गोली लगने से राजू मिश्रा एवं कक्कू पंजाबी की मौत हो गई थी। इस वारदात में आदेश एवं बिन्नू भी शामिल थे।
वर्ष 2019 में हुआ था एनकाउंटर
पुलिस टीम लगातार गैंगस्टर विजय यादव और वारदात में शामिल समीर सहित अन्य आरोपियों को तलाश कर रही थी। अगस्त 2019 में नरसिंहपुर पुलिस को यह सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी क्षेत्र से गुजर रहे हैं। इस पर पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन गैंगस्टर विजय और समीर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की और तब विजय व समीर की मौके पर ही मौत हो गयी।
फरारी के दौरान कई जगहों पर रुके-
कोतवाली पुलिस की मानें तो आदेश और बिन्नू त्योहार में अपने घर आ रहे थे। इस दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया। प्राथमिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि पिछले 7 साल से वे बार-बार अपनी जगह बदलते रहे। इस दौरान वे महाराष्ट्र के पुणे, मुंबई एवं शिर्डी के अलावा पंजाब के अमृतसर आदि जगहों पर रहकर छोटा-मोटा काम कर जीवन गुजार रहे थे।
Created On :   9 Aug 2024 11:36 PM IST