जबलपुर: रथ पर सवार होकर निकले अग्रसेन महाराज, हुई पुष्पवर्षा

रथ पर सवार होकर निकले अग्रसेन महाराज, हुई पुष्पवर्षा
अग्रसेन जयंती पर निकली शोभायात्रा, गूँजे जयकारे, धर्मसभा में सहयोगी मंडल हुए पुरस्कृत

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

महाराज अग्रसेन जी की 5147वीं जयंती पर रविवार को अग्रवाल समाज द्वारा गाजे-बाजे के साथ छोटे फुुहारा से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा गुड़हाई, सुभाष टॉकीज, तमरहाई, कोतवाली, बड़े फुहारा, निवाड़गंज होते हुए बलदेवबाग पहुँची, जहाँ से यात्री बसों द्वारा अग्रसेन कल्याण मंडपम पहुँचे, जहाँ धर्मसभा के साथ यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान शोभायात्रा में शामिल झाँकियों को पुरस्कृत किया गया एवं सभी सहयोगी मंडलाें को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने रथ पर सवार महाराजा अग्रसेन की आरती उतारकर पूजन किया। कई स्थानों पर पुष्पवर्षा भी की गई। अग्रवाल सभा के सचिव अनूप अग्रवाल, शोभायात्रा प्रभारी अमित अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा में रथ पर सवार महाराज अग्रसेन की झाँकी, उनकी पत्नी माधवी जी की झाँकी, महालक्ष्मी जी की झाँकी, एशियन गेम्स की झाँकी सहित अन्य झाँकियाँ शामिल हुईं। सबसे आगे धमाल पार्टी, जिसके पीछे दुलदुल घोड़ी एवं आदिवासी वेशभूषा में नृत्य की प्रस्तुति करते हुए टीम निकली। कलश लिए महिलाओं का समूह, उसके पीछे झाँकियाँ निकलीं। पूरी गलियाँ अग्रसेन महाराज के जयकारों से गूँज उठीं।

कुशल अर्थशास्त्री थे अग्रसेन महाराज

अग्रसेन मंडपम में आयोजित धर्मसभा में इंदौर से पधारे ललित अग्रवाल ने अग्रसेन जी के सामाजिक समानता, उनके कुशल अर्थशास्त्र के साथ उनके राज्य में आने वाले प्रत्येक नवागंतुक को एक रुपया एक सिक्का देकर समकक्ष लाने की धारणा पर अपने विचार व्यक्त किए। शाेभायात्रा में कैलाश गुप्ता, कैलाश अग्रवाल बब्बाजी, दैनिक भास्कर के संयुक्त प्रबंध संचालक राकेश अग्रवाल, यतीश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, अजय अग्रवाल, करोड़ीलाल, कंछेदी लाल, केके अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, घनश्याम, गोपाल खजांची सहित अन्य लोग शामिल हुए।

उतारी महाआरती

प्रतिभा विकास मंच द्वारा कोतवाली में महाराज अग्रसेन की महाआरती की गई। इस दौरान मुरली अग्रवाल, ब्रजेश अग्रवाल, अनुपम अग्रवाल सहित अन्य माजूद रहे। इसके पूर्व अग्रवाल सेवा समिति द्वारा पूजन एवं हवन का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला, कोतवाली में किया गया, जिसमें कैलाश, ऋतु सुशील अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, रूपेश, ब्रजेश, श्याम सहित अन्य मौजूद रहे। पूजन के बाद चलित प्रसादम सेवा के माध्यम से भोजन बाँटा गया। वहीं बड़े फुहारा पर भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन की आरती उतारी और यात्रियों का स्वागत किया।

गुप्तेश्वर मंदिर में पूजन

गुप्तेश्वर क्षेत्रीय अग्रवाल समिति के तत्वावधान में प्रात: सुप्तेश्वर मंदिर में हवन-पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शंभूदयाल अग्रवाल, रामजी अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, मोहन अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे। इसके अलावा अलग-अलग मंडलों द्वारा कोतवाली, सराफा, गढ़ाफाटक, गढ़ा संजीवनी नगर सहित अन्य स्थानों पर पूजन-हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ललित अग्रवाल शामिल हुए।

Created On :   16 Oct 2023 9:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story