बाइकों में टक्कर, पुलिया से टकराया युवक, मौत

बाइकों में टक्कर, पुलिया से टकराया युवक, मौत
पनागर थाना क्षेत्र में बेलखाड़ू रोड नहर के पास हुआ हादसा


डिजिटल डेस्क जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में बेलखाड़ू रोड नहर के पास बुधवार की रात एक ही दिशा में जा रही दो बाइकों में टक्कर होने के बाद एक बाइक में सवार 35 वर्षीय युवक उछलकर सड़क पर गिरा और उसका सिर पुलिया से टकरा गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भिड़ारीकला निवासी रूपेश साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका भाई मुकेश साहू उम्र 35 वर्ष बाइक से बेलखाड़ू से अपने घर भिड़ारी आ रहा था। जैसे ही वह बेलखाड़ू रोड नहर पुलिया के पास पहुँचा उसकी बाइक को पीछे से आ रही बाइक क्रमांक एमपी 20 एनजी 8793 के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह बाइक से गिरा और उसका सिर पुलिया से टकरा गया। उसे घायलावस्था में इलाज के लिए मेडिकल ले जाया गया, जहाँ परीक्षण उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी बाइक चालक की तलाश में जुटी है।

Created On :   7 Dec 2023 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story