भाजपा ताकत के नशे में है, कांग्रेस हिंसा का मुकाबला गांधीवादी तरीके से करेगी

राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा के नेतृत्व में निकाली मौन प्रतिकार यात्रा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बल्देवबाग स्थित कांग्रेस कार्यालय में विगत िदनों बजरंग दल द्वारा की गई तोडफ़ोड़ के िवरोध में किए जा रहे प्रदर्शनों के तहत रविवार को कांग्रेस ने मौन प्रतिकार यात्रा निकाली। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा के नेतृत्व में शहीद स्मारक गोलबाजार से टाउन हॉल तक निकाली गई इस यात्रा में प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रभा पटेल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष िवक्रांत भूरिया, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे समेत कई िदग्गज नेता शामिल हुए। यात्रा के बाद टाउन हॉल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना दिया गया, जहाँ प्रदेश प्रभारी श्री अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ताकत के नशे में है, इसलिए हिंसा का रास्ता अपना रही है, लेकिन हम िहंसा का मुकाबला गांधीवादी तरीके से करेंगे।




राज्यसभा सांसद श्री तन्खा ने कहा कि जबलपुर में सत्ता के संरक्षण में खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है और पुलिस मूकदर्शक बनकर बैठी हुई है। घटना के िदन पुलिस मौके पर मौजूद नहीं थी, घटना के बाद हमला करने वालों को पुलिस ने िसर्फ घर भेजने का काम किया। ऐसे शासन-प्रशासन की जरूरत नहीं, अब बदलाव का वक्त आ गया है इसलिए इस यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ज्यादा आम नागरिक शामिल हुए हैं। श्री तन्खा के बाद जिला प्रभारी सुनील जैन, पूर्व मंत्री तरुण भनोत, लखन घनघोरिया, िवधायक विनय सक्सेना, संजय यादव, महापौर जगत बहादुर िसंह अन्नू, ग्रामीण अध्यक्ष डॉ. नीलेश जैन व अन्य नेताओं ने संबोधन देते हुए प्रदेश सरकार व जबलपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर िनशाना साधा।

कई जगहों से पैदल मार्च करते हुए पहुँचे कार्यकर्ता

मौन प्रतिकार यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगहों से पैदल यात्राएँ िनकालीं। तोडफ़ोड़ की घटना के िवरोध में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बाँधकर प्रदर्शन किया।

आठों विधानसभा के कांग्रेसी हुए शामिल

गोलबाजार से टाउन हॉल के बीच िनकाली गई मौन प्रतिकार यात्रा में शामिल होने के लिए आठों िवधानसभा के कार्यकर्ता पहुँचे। यात्रा में काफी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी शामिल रहीं।

Created On :   7 May 2023 11:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story