- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भाजपा नेत्री सना पूर्व में कर चुकी...
भाजपा नेत्री सना पूर्व में कर चुकी थी दो शादियाँ, तीसरा पति था अमित
डिजिटल डेस्क जबलपुर। नागपुर से अपने पति से मिलने आई भाजपा नेत्री सना उर्फ हिना खान की हत्या के मामले की जाँच में जुटी नागपुर पुलिस ने खुलासा किया है कि मृतका सना खान की पूर्व में दो शादियाँ हो चुकी थीं और अमित उसका तीसरा पति था। जाँच के दौरान आरोपी अमित से पूछताछ के बाद नागपुर पुलिस गुरुवार को उसकी कार जब्त कर ले गई। वहीं आरोपी की रिमांड अवधि पूरी होने पर शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
भाजपा नेत्री हत्याकांड में नागपुर पुलिस की जाँच में पता चला कि मृतका सना का पहला विवाह वर्ष 2010 में हुआ था। उसका 12़ साल का बेटा अलमस्त पहले पति से है। पहले पति से तलाक होने के बाद वह इमरान के साथ रिश्ते में थी और दोनों ने शादी कर ली थी। दोनों के बीच रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला और उसके बाद सना ने अमित से अप्रैल माह में तीसरा विवाह किया था, जो कि 4 माह ही चला और विवाद होने पर अमित ने उसकी हत्या कर दी।
फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
जाँच में इस बात का खुलासा हुआ कि मृतका सना खान की आरोपी अमित से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। अमित फेसबुक पर प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं के साथ अपनी फोटो पोस्ट करता था। अपनी आईडी पर फ्रेंड्स सजेशन में सना की फोटो देख उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसे सना ने एक्सेप्ट कर ली थी। उसके बाद दोनों की दोस्ती हुई थी।
क्या था मामला...
नागपुर में भाजपा अल्पसंख्यक सेल मंत्री सना खान ने अप्रैल माह में बिलहरी क्षेत्र में रहने वाले अमित उर्फ पप्पू साहू से विवाह किया था। इस दौरान उसने अमित को ढाबे में पार्टनरशिप के लिए 50 लाख रुपए व उपहार में सोने की चेन दी थी। अमित के गले में चेन नहीं होने की बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था, जिसके बाद 2 अगस्त को सना खान बिलहरी स्थित अपने पति के घर पहुँची थी। वहाँ दोनों का विवाद होने पर अमित ने उसकी हत्या कर लाश को हिरन नदी में फेंक दिया था।
Created On :   17 Aug 2023 11:14 PM IST