- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कजलियां पर्व पर बिखरे आस्था और...
Jabalpur News: कजलियां पर्व पर बिखरे आस्था और संस्कृति के रंग

jabalpur News । लोक आस्था एवं सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक कजलियां पर्व रविवार को पूरे शहर में मनाया गया। पर्व पर आस्था और संस्कृति के रंग देखने को मिले। हर तरफ उत्साह के साथ लोगों को कजलियां देते नजर आए। इस दौरान विविध आयोजन भी हुए। समरसता सेवा संगठन द्वारा हनुमानताल में समरसता कजलियां महोत्सव मनाया गया, जहां विविध संस्कृतियों के नजारे दिखे। कार्यक्रम का शुभारंभ संतों ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। कजलियां महोत्सव में संस्कारधानी के सैकड़ों सामाजिक संगठनों सहित कई व्यापारिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक संस्थाओं की सहभागिता रही। आयोजन में शामिल संगठनों के प्रतिनिधि सामाजिक समरसता संगठन के ही नागपंचमी आयोजन में वितरित पात्र में बोई गईं कजलियां लेकर उपस्थित हुए। जिनका पूजन किया गया और इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को कजलियां दीं।
पारंपरिक गीतों ने बांधा समां
समारोह का श्रीगणेश मां नर्मदा का पूजन, दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। वेद मंत्रोच्चार के बीच कजलियों का पूजन हुआ। इसके बाद संतों का पूजन-अर्चन किया गया। समारोह में मां नर्मदा अष्टक और स्वस्ति वाचन की समवेत प्रस्तुति, मां नर्मदा पर आधारित नृत्य नाटिका, कजरी, आल्हा, लोकगीत गायन सहित पारंपरिक नृत्य की मनमोहिनी प्रस्तुति दी गई। बुंदेलखंड के लोकगीत गायक जित्तू खरे, गायक मनीष अग्रवाल मोनी, मिठाईलाल चक्रवर्ती, रवि शुक्ला, नरेन्द्र राज, सविता मिश्रा, इंदू मिश्रा ने भी प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में जगद््गुरु स्वामी राघवदेवाचार्य, जगद््गुरु डॉ. स्वामी नरसिंहदेवाचार्य, जगद््गुरु बालगोविंदा चार्य, स्वामी गिरिशानंद, स्वामी अखिलेश्वरानंद, स्वामी राधे चैतन्य, स्वामी पगलानंद, स्वामी अशोकानंद, साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी सहित अन्य संतों के साथ आचार्य वासुदेव शास्त्री, पं. रोहित दुबे, पं. देवेंद्र त्रिपाठी, पं. अमन बाजपेई, आचार्य आशुतोष दीक्षित आदि ने विचार रखे।
कजलियां भोज का अनूठा जायका
महोत्सव में पारंपरिक, स्वादिष्ट और जायकेदार खान-पान में भी सामाजिक सहभागिता रही, जिसमे जैन समाज द्वारा गुड़ की जलेबी और मोटे सेव, राजपूत समाज द्वारा, पंजाबी समाज एवं अग्रवाल समाज द्वारा पूरी-सब्जी, सिंधी समाज द्वारा कढ़ी-चावल, स्वर्णकार समाज द्वारा स्वीट कॉर्न, राजपूत सभा द्वारा जगन्नाथ का भात, चौरसिया समाज द्वारा मुखवास पान, अखिल भारतीय कायस्थ सभा द्वारा पानी बड़ा, बारी समाज द्वारा चना जोर गरम, मांझी समाज द्वारा चना जोर, सोनकर समाज द्वारा खिचड़ी, युवा रजक समाज द्वारा ठंडे जल का जायका आयोजन स्थल पर उपलब्ध कराया गया।
बच्चों-महिलाओं की प्रतियोगिता
इस अवसर पर बच्चों और महिलाओं के लिए प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। संगठन के अध्यक्ष संदीप जैन ने बताया कि दो वर्गों के छात्रों के लिए निर्धारित शब्दों में लिखकर लाए गए निबंध कार्यक्रम स्थल पर जमा किए गए। वहीं महिलाओं एवं बच्चों के लिए विविध वेशभूषा, हस्त निर्मित राखी सृजन, पूजा थाली सजावट की प्रतियोगिता रखी गई। सभी प्रतिभागियों के प्रतियोगिता परिणाम पर प्रस्तुति के आधार पर चयन समिति विचार करेगी। आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि दोनों प्रतियोगिताओं के 10-10 चयनित प्रतिभागियों को आगामी कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। महोत्सव में सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक सुशील तिवारी इंदू, नीरज सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, राजकुमार पटेल, कृषि विवि कुलपति प्रो. पीके मिश्रा, प्रभात साहू, विनोद गोंटिया, लेखराज सिंह मुन्ना, रिकुंज विज, रविकिरण साहू, शरद जैन, अंचल सोनकर, नीलेश अवस्थी, धीरज पटेरिया, डॉ. जितेंद्र जामदार, डॉ. अखिलेश गुमास्ता, डॉ. पवन स्थापक, उपमहाधिवक्ता विवेक शर्मा, डॉ. वाणी अहलूवालिया, कैलाश अग्रवाल बब्बा, कैलाशचंद्र जैन, कमलेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे। सचिव उज्जवल पचौरी ने आभार प्रदर्शित िकया।
किन्नर समाज भी हुआ शामिल
किन्नर समाज द्वारा हीरा बाई की अगुवाई में लकड़गंज से जुलूस निकाला गया, जो हनुमानताल में समरसता सेवा संगठन के आयोजन में शामिल हुआ। अनारकली, बबली तिवारी, कैट शर्मा सहित अन्य किन्नर लोगों को दुआएं देेते हुए चल रहे थे।
- तिलहरी स्थित स्वास्तिक परिवार ने गार्डन एरिया में कजलियां मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को कजलियां भेंटकर गले मिलकर आपसी एकता का परिचय दिया। इस दौरान राजेश दुबे, संदीप वर्मा, मुरली खंडेलवाल, मुकेश वोहारपी, सुनील राय, शैलेन्द्र चंदेले आदि उपस्थित रहे।
- धार्मिक विकास समिति द्वारा सिद्ध श्री मां दुर्गा मंदिर धनवंतरि नगर में कजलियां पर्व मनाया गया। इस दौरान पं. राम छवि मिश्रा, पं. भैरवानंद महाराज, हेमंत विश्वकर्मा, अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, ज्योति मिश्रा, चंदा दीक्षित आदि की उपस्थिति रही।
Created On :   11 Aug 2025 12:30 AM IST