Jabalpur News: नौकरी लगवाने के नाम पर सेना के रिटायर्ड जवान ने ऐंठे 45 लाख

  • मिलिट्री इंंटेलिजेंस ने दबोचा, रांझी पुलिस को सौंपकर दर्ज कराई एफआईआर
  • कई पीड़ित सामने आए- रकम देने के बाद नौकरी नहीं लगने पर कई पीड़ित सामने आए।

Jabalpur News: बेरोजगार युवकों की नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 45 लाख रुपए ऐंठे जाने की शिकायत पर मिलिट्री इंटेलिजेंस ने गुरुवार को सेना के रिटायर्ड जवान रांझी मड़ई निवासी राजेश कुमार राजभर को दबोचकर रांझी पुलिस के हवाले किया गया है। टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी सेना के एक रिटायर्ड जवान राजेश राजभर को लेकर थाने पहुंचे। उनके द्वारा बताया गया कि उक्त जवान वर्ष 2013 से 2016 तक मिलिट्री अस्पताल जबलपुर में नायक के पद पर पदस्थ था और यहीं से रिटायर हुआ।

रिटायरमेंट के बाद उसने कई बेरोजगारों से ठगी की। वह बेरोजगारों को मेडिकल कराने के नाम पर मिलिट्री अस्पताल लेकर जाता था और उन्हें बताता था कि उसकी सेना के बड़े अधिकारियों से सेटिंग है और वह उनकी नौकरी लगवा देगा। उसकी जान पहचान और रुतबा देखकर बेरोजगार उसके झांसे में आ जाते थे और वह मोटी रकम ऐंठ लेता था। मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारियों द्वारा आरोपी से सघन पूछताछ किए जाने के बाद उसे पुलिस को सौंपा गया। जहां गुरुवार की देर रात एफआईआर दर्ज की गई है।

कई पीड़ित सामने आए- रकम देने के बाद नौकरी नहीं लगने पर कई पीड़ित सामने आए। इसमें आरोपी ने अरविंद कोल से 4 लाख 80 हजार, भगवानदास राय से 1 लाख 70 हजार, प्रीति घोष से 4 लाख 65 हजार, अशोक कुशवाहा से 10 लाख, संजय सेंगर से 4 लाख, नीलम सिंह राजपूत से 3.5 लाख, संतोष गुप्ता से 3 लाख 75 हजार, पूजा गुप्ता से 6 लाख 35 हजार, संतोष कुमार से 2 लाख 84 हजार व आशीष कोल से 2 लाख 30 हजार रुपए लिए थे। पीड़िताें ने बताया कि आरोपी ने यह रकम अपने एसबीअाई और पीएनबी बैंक खाते के माध्यम से ली थी।

फर्जी नियुक्त पत्र थमाए- आरोपी द्वारा बेरोजगारों से रकम लेने के बाद आर्मी से जुड़े कई संस्थानों के फर्जी नियुक्त पत्र पीड़ितों को थमाए गए थे। मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा पीड़ितों व आरोपी के पास से बरामद दस्तावेजों को पुलिस को सौंपा गया है। इसमें हेड क्वार्टर एरिया जबलपुर चिकित्सा शाखा, कमांंडेंट मिलिट्री हाॅस्पिटल जबलपुर एसओ तृतीय, 506 आर्मी बेस वर्कशाॅप कर्नल हेड क्वार्टर एमपी एरिया, जैक आरआरसी जबलपुर आईक्यूएच दिल्ली के नाम से ज्वॉइनिंग लेटर थमाए गए थे।

Created On :   8 Aug 2025 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story