- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दूसरे जिलों के दूध के रेट का...
Jabalpur News: दूसरे जिलों के दूध के रेट का परीक्षण कराने के बाद लिया जाएगा एक्शन

- जिम्मेदार अधिकारियों की रिपोर्ट आने के बाद बुलाया जाएगा डेयरी संचालकों को
- रिपोर्ट आने के बाद जनता के हित में बड़ा एक्शन लिया जाएगा।
Jabalpur News: डेयरी संचालकों ने किस आधार पर दूध के रेट बढ़ाए हैं, इसके लिए कलेक्टर ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। वे दूसरे जिलों के दूध रेट की समीक्षा करेंगे। रिपोर्ट आने के बाद डेयरी संचालकों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी प्रशासन कर चुका है।
प्रशासनिक अधिकारियों की रिपोर्ट आते ही डेयरी संचालकों को बुलाकर चर्चा की जाएगी और उसके बाद उन्हें दूध के रेट कम करने कहा जाएगा। विदित हो कि एक सप्ताह पूर्व चुपके से डेयरी संचालकों ने दूध के दामों में 6 रुपए की बढ़ोत्तरी करते हुए 73 रुपए प्रतिलीटर कर दिया था।
अधीनस्थ अधिकारियों को परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद जनता के हित में बड़ा एक्शन लिया जाएगा। डेयरी संचालकों को भी चर्चा के लिए बुलाया जाएगा।
-दीपक सक्सेना, कलेक्टर
राज्य सरकार का आदेश, कलेक्टर करेंगे माॅनिटरिंग- नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे ने कलेक्टर दीपक सक्सेना से मुलाकात कर शासन के आदेश की काॅपी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने कलेक्टर जबलपुर को निर्देश जारी किए हैं कि दूध तथा दूध उत्पादों की कीमतें आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत तय नहीं की जाएंगी। अत: रेट की माॅनिटरिंग की जाए।
अब तक नहीं हुई कार्रवाई- त्योहार के सीजन में अचानक दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई लेकिन प्रशासन ने दूध माफिया के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। उक्त आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस राहुल रजक, जुम्मन सेन, राहुल तिवारी, अंकित कोरी, अमित मिश्रा, हिमांशु कनौजिया, करण यादव आदि ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
कहां कितने दूध के दाम
जिला प्रति ली. दर
जबलपुर निजी डेयरी 73 रुपए
वेटरनरी कॉलेज डेयरी 60 रुपए
कटनी 63 रुपए
छिंदवाड़ा 62 रुपए
नरसिंहपुर 62 रुपए
मंडला 60 रुपए
दमोह 62रुपए
डिंडोरी 60 रुपए
Created On :   8 Aug 2025 6:01 PM IST