डाटा ऑनलाइन : अब एक क्लिक में देख सकेंगे 23 सालों की रजिस्ट्री

डाटा ऑनलाइन : अब एक क्लिक में देख सकेंगे 23 सालों की रजिस्ट्री
रजिस्ट्री के हर पन्ने को स्कैन कर पूरा रिकाॅर्ड तैयार हो रहा है और उसके बाद इसे पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

10-15 साल पुरानी रजिस्ट्री को तलाशना हो तो काम जरा कठिन हो जाता है। आवेदन दो फिर इंतजार करो और उसमें भी हमेशा यह डर सताता रहता है कि कहीं कागज नष्ट तो नहीं हो गए। अब ऐसा नहीं होगा। न कोई डर होगा और न ही अधिक वक्त लगेगा। केवल एक क्लिक के जरिए ही पिछले 23 सालों की रजिस्ट्री सामने होगी। इसके लिए डिजिटाइजेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। एक-एक रजिस्ट्री के हर पन्ने को स्कैन कर पूरा रिकाॅर्ड तैयार हो रहा है और उसके बाद इसे पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। वरिष्ठ जिला पंजीयक डॉ. पवन कुमार अहिरवाल ने बताया कि वर्ष 2015 के पहले की 15 सालों तक की यानी वर्ष 2000 से 2015 तक की सभी रजिस्ट्रियों को स्कैन कराकर ऑनलाइन किए जाने की तैयारी है। वहीं वर्ष 2015 के बाद की सभी रजिस्ट्रियाँ ऑनलाइन दर्ज हैं। इस प्रकार कुल 23 सालों की रजिस्ट्री का पूरा कार्य ऑनलाइन हो जाएगा। डॉ. अहिरवाल का कहना है कि 15 सालों के करीब 3 लाख 53 हजार 422 दस्तावेज और 17 हजार से अधिक ग्रंथों का डिजिटाइजेशन किया जा रहा है। आने वाले दिनों में इसका लाभ लोगाें को मिल जाएगा और रजिस्ट्री खोने या खराब होने का डर भी नहीं रहेगा।

बड़े बकायादारों से होगी वसूली

इसके साथ ही रजिस्ट्री का स्टाम्प शुल्क न चुकाने वाले बड़े बकायादारों पर भी कठोरता से कार्रवाई की तैयारी है।

Created On :   18 Aug 2023 9:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story