बिना अनुमति बज रहा डीजे जब्त, बारातियों ने किया हंगामा

बिना अनुमति बज रहा डीजे जब्त, बारातियों ने किया हंगामा
ओमती पुलिस ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र में घंटाघर के पास शुक्रवार की रात एक बारात निकल रही थी। बारात में तेज आवाज डीजे बज रहा था और बाराती उसकी धुन पर थिरक रहे थे। इस बीच पुलिस पहुँच गई और डीजे बजाने की अनुमति न होने की बात पर बारातियों ने जमकर हंगामा किया। उधर पुलिस ने छोटा हाथी, उसमें लोड 5 बड़े साउंड-बॉक्स, 4 डिस्को लाइट, 2 एम्पलीफायर एवं मिक्सर सिस्टम आदि सामान जब्त कर लिया। उसके बाद बारात बिना डीजे के ही रवाना हुई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात घंटाघर के पास से एक बारात निकल रही थी। बारात में तेज आवाज डीजे बज रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर डीजे बजाने की अनुमति माँगी लेकिन वाहन-चालक एवं डीजे सिस्टम के ऑपरेटर द्वारा कोई वैध कागजात नहीं दिखाए गए। अनुमति नहीं होने पर पुलिस ने छोटा हाथी वाहन क्रमांक एमपी 39 जी 0922 के चालक करीम खान, निवासी टेढ़ी नीम हनुमानताल को पकड़कर उसके कब्जे से छोटा हाथी के साथ ही वाहन में लगे साउंड-बॉक्स, डिस्को लाइट आदि सामान जब्त कर धारा 7/15 म.प्र. कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की।

Created On :   6 May 2023 1:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story