- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सुकून की बौछारों से खिले चेहरे,...
Jabalpur News: सुकून की बौछारों से खिले चेहरे, सड़कें जलमग्न और कॉलोनी कीचड़ के हवाले

Jabalpur News। मानसून आए भले ही काफी वक्त हो गया, लेकिन बादल पहली बार दिल खोलकर बरसे। चंद घंटों के भीतर तकरीबन 3 इंच बारिश हो गई। बादलों की इतनी बड़ी खेप आसमान पर आई कि दिन में कई बार तो अंधेरा छा गया। बहरहाल, बारिश ने उमस की बेचैनी से खूब सुकून बांटा। दूसरा पहलू यह भी है कि जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने मिली। दो स्थानों पर पेड़ और शाखाएं गिरीं। बिजली की आंख मिचौली का दौर भी चलता रहा। शहीद स्मारक के मैदान तालाब नजर आने लगे। रानीताल स्टेडियम के वेलोड्रम में भी पानी भर गया। इसके अलावा निचले इलाकों में स्थित कॉलोनियों के घरों में पानी भर गया। नगर निगम की टीम दिन भर पानी निकालने में जुटी रही। लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। जलभराव होते ही नगर निगम के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के फोन घनघनाने लगे।
कई जगह भरा पानी-
बारिश होने से शहर में सिविक सेंटर, शहीद स्मारक परिसर के मैदान, करमचंद चौक, तुलाराम चौक, मुकादमगंज, चेरीताल, मदन महल अंडरब्रिज, गणेश मंदिर गौरीघाट, करमेता, शास्त्री नगर, हाथीताल, उखरी रोड, ड्रीमलैंड कॉलोनी कठौंदा, प्रेमनगर पोस्ट ऑफिस और हाथीताल क्षेत्र में पानी भर गया।
:- बारिश से शहीद स्मारक के मैदान तालाब बन गए। परिसर के चारों तरफ स्थित मैदानों में पानी भर गया। रानीताल स्टेडियम का वेलोड्रम भी तालाब में तब्दील हो गया। वहीं मदन महल अंडरब्रिज में चार फीट पानी भर गया। जिसके चलते यहां से आवागमन बंद हो गया।
:- सिविक सेंटर के चारों तरफ सड़क पर पानी भर गया। गणेश मंदिर गौरीघाट के समीप एक निजी स्कूल में पानी भर गया। विनीत टॉकीज के पीछे नया मोहल्ला क्षेत्र में सड़क पर पानी भरने से लोगों की परेशानी बढ़ गई।
:- शहर के मध्य में स्थित करमचंद चौक, मुकादमगंज एवं तुलाराम चौक पर स्थित दुकानों में बारिश का पानी भर गया। इससे दुकानदार परेशान हो गए। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकानों के बाहर पानी निकाला। भंवरताल पार्क के सामने की सड़क पर जलभराव होने से आवागमन बाधित हुआ।
:- शास्त्री नगर क्षेत्र में बारिश का पानी कई घरों में घुस गया। लोग पंप के जरिए घरों से पानी निकालते रहे। इसी तरह हाऊबाग चर्च के पीछे स्थित एमसीआई कॉलोनी, करमेता आईटीआई, रुद्राक्ष पार्क, ड्रीमलैंड सिटी कठौंदा और उखरी रोड स्थित साकेत नगर में पानी भर गया।
स्ट्रेचर पर रेनकोट में मरीज, सड़क धंसकने से फंसी कार
भारी बारिश के चलते से कई तरह के नजारे दिखाई दिए। जिला अस्पताल विक्टाेरिया के परिसर में कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई। कैंटीन के सामने ड्रेनेज सिस्टम चोक होने से पानी भर गया। जल निकासी ठीक न होने के चलते पानी जल्द नहीं निकल सका। इस तरह के दृश्य भी सामने आए जब स्ट्रेचर से मरीज को ले जाते वक्त रेनकोट तक से ढंकना पड़ा। इसी तरह नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज मंे कुछ जगहों पर जलभराव देखा गया।
निर्माण में लापरवाही से चोक हुईं नालियां
बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल मंे बनाए जा रहे नए भवन के निर्माण मंे लापरवाही के चलते जल निकासी के रास्ते बंद हो गए, जिसके चलते समस्या हो रही है। इस संबंध में सिविल सर्जन द्वारा पीआईयू के कार्यपालन यंत्री को भी पत्र लिखा गया है, जिसमंे कहा गया है कि ठेका कंपनी द्वारा खुदाई के दाैरान निकली मिट्टी एवं अन्य कचरे को अलग करने की व्यवस्था नहीं की गई और उसे नालियों में बहा दिया गया। जिससे नालियां चोक हो गईं और जगह-जगह गंदा पानी एकत्रित हो रहा है। इससे बीमारी फैलने की भी संभावना बन रही है।
कई वाहन फंसते रहे-
शुक्रवार दोपहर गौरीघाट रोड पर सड़क धंसकने से एक कार फंस गई। राहगीरों की मदद से कार को बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गौरीघाट रोड पर पाइप लाइन डालने के लिए सड़क को खोदा गया था, लेकिन सही तरीके से रेस्टाेरेशन नहीं किया गया, इसके कारण वाहन फंस रहे हैं।
20 वर्षों में कई प्रयोग लेकिन फिर भरा पानी- (नीचे एंकर टाईप लगाना है पैकेजके अंदर ही।)
शहर में मदन महल अंडरब्रिज, सिविक सेंटर, शहीद स्मारक परिसर, चेरीताल, उखरी रोड और जगदम्बा कॉलोनी में हमेशा की तरह शुक्रवार को भी पानी भर गया। पिछले 20 साल में इन क्षेत्रों में जलभराव रोकने के लिए कई प्रयोग किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। यहां पर जस के तस हालात बने हुए हैं।
कृषि उपज मंडी का कचरा नहीं उठा रहा नगर निगम
नगर निगम द्वारा कृषि उपज मंडी परिसर का कचरा नहीं उठाया जा रहा है। इसके कारण मंडी में सड़ी सब्जियों और फलों से दुर्गन्ध उठ रही है। हालत यह है कि यहां पर पांच मिनट भी खड़े होना मुश्किल हो रहा है। जानकारों का कहना है कि टैक्स नहीं चुकाने पर नगर िनगम ने कचरा उठाना बंद कर दिया है।पी-2
Created On :   5 July 2025 12:00 AM IST