- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नदी में समाया ट्रक, बाढ़ में बह गए...
Jabalpur News: नदी में समाया ट्रक, बाढ़ में बह गए सिलेंडर,

Jabalpur News । जबलपुर मुख्यालय से तकरीबन 15 किमी दूर बरेला के ग्राम सलैया में गौर नदी की बाढ़ में एलपीजी सिलेंडर से लोड ट्रक बह गया। पानी का बहाव इतना तेज रहा कि दो दर्जन सिलेंडर तकरीबन 5 किमी दूर गौरीघाट तक पहुंच गए। होमगार्ड की टीम जाल डालकर आधे सिलेंडर ही बाहर निकाल पाई। शहर के कई हिस्सों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया। हादसा दोपहर करीब 2 बजे उस वक्त हुआ जब पुल पार करने के दौरान व्हील गड्ढे में फंस गया। वाहन को निकालने के प्रयास किए जाते इससे पहली ही नदी का वाटर लेवल तेजी से बढ़ गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि गुजरात से होकर मप्र, छत्तीसगढ़ और झारखंड से होते हुए ट्रफ लाइन बनी हुई है। एक साथ चार सिस्टम एक्टिव हुए हैं जिससे आगे भी कुछ घंटों तक बारिश का दौर बना रहेगा। दिन भर में 2.82 इंच बारिश रिकाॅर्ड की गई है।
Created On :   5 July 2025 12:36 AM IST