Jabalpur News: देवी मंदिरों में उमड़ी आस्था, गूंजे मातारानी के जयकारे

देवी मंदिरों में उमड़ी आस्था, गूंजे मातारानी के जयकारे
बड़ी खेरमाई मंदिर, बूढ़ी खेरमाई मंदिर, छोटी खेरमाई मंदिर, बगलामुखी मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में शुक्रवार को विविध अनुष्ठान संपन्न हुए

jabalpur News। चैत्र नवरात्र की सप्तमी तिथि पर शुक्रवार को देवी मंदिरों में विविध अनुष्ठान हुए। मां का दिव्य शृंगार कर महाआरती की गई। सुबह से ही मां को जल अर्पित करने श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में नजर आई। दिनभर मंदिरों में अनुष्ठान चलते रहे। वहीं घरों में कन्या पूजन एवं भोज का आयोजन िकया गया। आज अष्टमी तिथि पर मातारानी को भोग अर्पित कर पूजन-अर्चन िकया जाएगा। मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे। कहीं महाआरती तो कहीं भजन संध्या होगी। त्रिपुर सुंदरी मंिदर, बड़ी खेरमाई मंदिर, बूढ़ी खेरमाई मंदिर, छोटी खेरमाई मंदिर, बगलामुखी मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में शुक्रवार को विविध अनुष्ठान संपन्न हुए। मातारानी के जयकारे गूंजते रहे।





मां के पूजन का महत्व बताया

डॉ. राधाकृष्णन वार्ड सिद्ध बाबा रोड स्थित राजराजेश्वरी महात्रिपुर सुंदरी मंदिर में डॉ. स्वामी गिरिजानंद सरस्वती के सान्निध्य में अनुष्ठान चल रहा है। नवरात्र के छठे दिन भगवती कात्यायनी दुर्गा की एवं त्रिपुर भैरवी महाविद्या की उपासना पूजन-अर्चन एवं श्री यंत्र का नव आवरण अर्चन किया गया। इस अवसर पर गुरुदेव ने कहा िक जन्म जन्मांतर के पापों को नष्ट करने के लिए मां की उपासना से बड़ा कोई सरल और सुगम उपाय नहीं है। अतः हम सबको भगवती मां के शरणागत होकर के उनकी पूजा उपासना के लिए तत्पर होना चाहिए। इस अवसर पर पुजारी पं. चंद्रभान द्विवेदी, सुशीला गुप्ता, सुनील चौरसिया, सत्यशील सोनी आदि उपस्थित रहे।

108 दीपों से की मंगल महाआरती

सरस्वती कॉलोनी स्थित श्री दुर्गा हनुमान मंदिर में सप्तमी तिथि पर मां जगदम्बिके महारानी और पवनसुत हनुमंत लाल जी की 108 दीपों से मंगल महाआरती की गई। इस दौरान पं वासुदेव शास्त्री, देवेंद्र नेमा, राजेश शर्मा, रघुराज सिंह ठाकुर, मुन्नीबाई शर्मा, प्रभा शर्मा, उर्मिला पाठक आदि मौजूद रहीं।

खेरमाई मंदिर में 151 कलश स्थापित

गौरीघाट रामलला मंदिर के पास स्थित खेरमाई मंदिर में 151 जवारे कलश स्थापित िकए गए हैं। मां के दर्शनों के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। मंदिर में देवी जागरण एवं भक्ति गीतों का आयोजन हो रहा है। अल सुबह से ही श्रद्धालु जल अर्पित करने मंदिर पहुंच रहे हैं। मंदिर के पुजारी महंत भगत दास महाराज ने बताया िक चैत्र नवरात्र पर मंदिर में विविध अनुष्ठान चल रहे हैं। रविवार को हवन, कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन होगा। 7 अप्रैल को जवारा

विसर्जन िकया जाएगा। मंदिर समिति ने उपस्थिति की अपील की है।

महाअष्टमी पर सार्वजनिक हवन आज

मां श्री शारदा आशीष दरबार शक्ति नगर प्रांगण में आशीष भैया के मार्गदर्शन में विशेष अनुष्ठान किए जा रहे हैं। आज महाअष्ठमी पर प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे सार्वजनिक हवन होगा। मुकेश कुशवाहा, मिलन मुखर्जी, जयंत, क्षीरसागर, संजय बारहा, सुबोध मिश्रा, सरबजीत सिंह तग्गड, संतोष द्विवेदी आदि ने उपस्थिति की अपील की है।


बगलामुखी मंदिर





सिविक सेंटर में आज महाअष्टमी पर पंच महाआरती की जाएगी। ब्रह्मचारी चैतन्यानंद महाराज ने बताया िक प्रात: मैया का दिव्य शृंगार कर पूजन अर्चन िकया जाएगा। बीके पटेल, महेश पुरुस्वानी, विवेक गुप्ता, मनीष पांडे आदि ने उपस्थिति की अपील की है।

डीबी क्लब में दुर्गा पूजा

डीबी क्लब जीसीएफ स्टेट में आज रात्रि 8 बजे से दुर्गा पूजा प्रारंभ होगी। इसके बाद स्वर दरबार कला मंच के द्वारा भजन संध्या का आयोजन िकया जाएगा। इस दौरान मिता भट्टाचार्य द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से उपस्थिति की अपील की है।

मां के अन्नपूर्णा स्वरूप की पूजा आज

श्रीश्री मां अन्नपूर्णा पूजा समिति द्वारा आज अष्टमी पर मां के अन्नपूर्णा स्वरूप का पूजन सदर स्थित गीतांजलि भवन में किया जाएगा। प्रात: 9 बजे पं. गोपाल मिश्र संकल्प लेकर पूजा प्रारंभ करेंगे। संयोजक कैप्टन पीके पाण्डा, समन्वयक सुजीत बैनर्जी ने श्रद्धालुओं से उपस्थिति की अपील की है।

चण्डी माई मंदिर में महाआरती आज

सार्वजनिक चण्डी माई मंदिर कटरा अधारताल में आज रात्रि 8 बजे माता की महाआरती की जाएगी। चमन पासी, रमेश कोरी, हरि सिंह पटेल, गंगा सिंह ठाकुर, श्याम सुंदर रजक आदि ने उपस्थिति की अपील की है।

Created On :   4 April 2025 11:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story