रकम का भुगतान करने के बाद नहीं भेजा माल, हड़पे 17 लाख

रकम का भुगतान करने के बाद नहीं भेजा माल, हड़पे 17 लाख
अधारताल थाने में पीडि़त महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र स्थित शिव नगर निवासी महिला शास्वती बैनर्जी द्वारा संचालित फर्म के जरिए रायपुर की एक कंपनी से 20 लाख के लोहे के सरिया का ऑर्डर बुक कर रकम दी थी। उक्त कंपनी द्वारा माल नहीं भेजा गया। रकम वापस माँगने पर ड्राफ्ट के माध्यम से 3 लाख वापस किए गये बाकी 17 लाख रुपये हड़प लिए गये। रकम वापस नहीं मिलने पर फर्म संचालिका की रिपोर्ट पर कंपनी का संचालन करने वाले दम्पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शास्वती बैनर्जी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने पति के साथ मिलकर हिंद स्पोट्र्स एंड इंजीनियरिंग फर्म का संचालन करती हैं। फर्म से टीएमटी सरिया, सीमेंट एवं टाइल्स की सप्लाई व विक्रय किया जाता है। उनके द्वारा फर्म के माध्यम से रायपुर की सालासार स्टील ट्रेडर्स के संचालक रवींद्र जैन और उनकी पत्नी बरखा बोथरा को 8 जुलाई 2022 को सरिया मँगाने का ऑर्डर देकर उसी दिन 20 लाख का भुगतान कर दिया था। माल की सप्लाई नहीं होने पर उन्होंने कंपनी का संचालन करने वाले से रकम नहीं लौटाने पर पुलिस में शिकायत करने के लिए कहा जिसके बाद उनके द्वारा 3 लाख रुपये ड्राफ्ट के माध्यम से भेजकर शेष रकम का जल्द भुगतान करने कहा गया लेकिन बाकी बचे 17 लाख रुपये नहीं लौटाए। इसकी शिकायत थाने में की जाने पर पुलिस ने कंपनी का संचालन करने वाले रवींद्र जैन व उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Created On :   18 Feb 2024 6:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story