जबलपुर: चौथे वर्ष में प्रवेश की जारी हुई गाइडलाइन

चौथे वर्ष में प्रवेश की जारी हुई गाइडलाइन
  • उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय और काॅलेजों को जारी किया पत्र
  • 20 हजार विद्यार्थियों का भ्रम दूर
  • चतुर्थ वर्ष के लिए नई शिक्षा नीति में ऑनर्स, रिसर्च के विकल्प हैं।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नई शिक्षा नीति के तहत रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में स्नातक चौथे वर्ष में प्रवेश की गाइडलाइन जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय एवं काॅलेजों में आॅनर्स विद रिसर्च यानी स्नातक चौथे वर्ष में प्रवेश की अनुमति शर्तों के साथ दी गई है।

काॅलेजों में कम से कम दो नियमित शिक्षक शोध निदेशक के रूप में होना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा रिसर्च के लिए शोध केंद्र काॅलेज में होना जरूरी होगा। ऐसी संस्था में ही विद्यार्थी चतुर्थ वर्ष के लिए प्रवेश ले पाएँगे।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू की गई थी, जिसकी सत्र 2024-25 में पहली बार स्नातक पाठ्यक्रम में चौथे वर्ष की पढ़ाई शुरू होगी। उच्च शिक्षा विभाग प्रदेश के काॅलेजों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 29 मई को सीट आवंटन का पत्र जारी करेगा।

चतुर्थ वर्ष के लिए नई शिक्षा नीति में ऑनर्स, रिसर्च के विकल्प हैं। इसके लिए निर्धारित अर्हता के साथ विद्यार्थी अपनी पसंद चुन सकते हैं। प्रवेश के संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी गई है।

-डाॅ. दीपेश मिश्रा, कुलसचिव रादुविवि

प्रवेश के लिए ये निर्देश

120 क्रेडिट स्कोर- उच्च शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि तृतीय वर्ष में 120 क्रेडिट स्कोर करने पर ही विद्यार्थी को चौथे वर्ष ऑनर्स में प्रवेश मिलेगा। ऐसे विद्यार्थियों को 7.5 सीजीपीए की अनिवार्यता नहीं होगी।

जो विद्यार्थी स्नातक चतुर्थ वर्ष (ऑनर्स विद रिसर्च) में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, उन्हें 7.5 सीजीपीए अर्जित करना अनिवार्य होगा। स्नातक तृतीय वर्ष में 120 क्रेडिट अर्जित करना होगा।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के परिप्रेक्ष्य में जारी अध्यादेश अनुसार विद्यार्थी द्वारा स्नातक चतुर्थ वर्ष (ऑनर्स) में निर्धारित क्रेडिट अर्जित करने पर मेजर विषय में ऑनर्स की उपाधि प्राप्त कर सकेगा।

Created On :   22 May 2024 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story