- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पार्टिसिपेंट्स आज से सीखेंगे फ्री...
भास्कर गरबा-2025: पार्टिसिपेंट्स आज से सीखेंगे फ्री स्टाइल गरबा

- नए और पुराने स्टेप्स में हो रहे माहिर
- हाथों में रुमाल लेकर उत्साह से किया नृत्य
- सभी प्रतिभागी डांडिया और गरबा रास में निपुण होकर गरबा करने को तैयार हैं।
Jabalpur News: नए और पुराने स्टेप्स में प्रतिभागियों को प्रशिक्षकों ने ट्रेंड किया। प्रशिक्षणार्थियों ने गति के साथ गरबा पूरी लयबद्धता के साथ किया। यह नजारा रहा गुरुवार को सिविक सेंटर विशम्भर भवन स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय में जारी भास्कर गरबा वर्कशॉप-2025 का, जहां तीन ताली के न्यू स्टेप्स पर अभ्यास किया। गुरुवार को फोक में मटकी डांस की शुरुआत की गई।
रूल्स से कराएंगे अवगत
गरबा वर्कशॉप में रंग मिलन ग्रुप के शैलेष शिकारी और जतिन जैसर की टीम प्रशिक्षण दे रही है। एक्सपर्ट ने बताया कि पार्टिसिपेंट्स को आज गरबा के सभी रूल्स बताएंगे, ताकि गुजरात की परंपरा गरबा में दिख सके। इसी के साथ आज से वर्कशॉप में फ्री-स्टाइल गरबे की भी शुरुआत भी होगी। सभी प्रतिभागी डांडिया और गरबा रास में निपुण होकर गरबा करने को तैयार हैं।
Created On :   19 Sept 2025 6:01 PM IST