- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - मध्य प्रदेश
 - /
 - जबलपुर
 - /
 - जीएसटी के नए मूल्यों को लेकर...
 
Jabalpur News: जीएसटी के नए मूल्यों को लेकर निगरानी समिति का गठन-जबलपुर चेम्बर
- दुकानदारों और कंपनियों के सामने मुश्किल यह है कि पुराने सामान के दाम घटाकर ग्राहकों को फायदा कैसे दिया जाए।
 
Jabalpur News: जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री ने एक निगरानी समिति का कठन किया है जो जीएसटी के कम होने वाले प्रोडक्ट की निगरानी करेगी कि आम जनता को उसका लाभ मिले। केन्द्र सरकार ने 400 वस्तुओं पर जीएसटी दरें घटाई हैं, जिससे चीजें सस्ती होंगी, लेकिन दुकानदारों के पास पुराने जीएसटी रेट वाला माल है, जिसे नई दरों पर बेचना मुश्किल है, बड़ी रिटेल चेन आसानी से अपडेट कर सकती है, लेकिन छोटे दुकानदारों के लिए यह चुनौतीपुर्ण होगा, तो दुकानदारों के सामने एक नई मुसीबत आन खड़ी हुई है।
जबलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेम दुबे ने कहा कि यह चुनौती इसलिए है, कि क्योंकि दुकानों और गोदामों में पहले से ही हजारों टन पुराने जीएसटी रेट वाला माल रखा हुआ है, ऐसे में दुकानदारों और कंपनियों के सामने मुश्किल यह है कि पुराने सामान के दाम घटाकर ग्राहकों को फायदा कैसे दिया जाए।
22 सितंबर से पहले के माल पर पुरानी दरों का ही टेग और दाम होगा, इसलिए कंपनियों, वितरकों और दुकानदारों को आपसी समन्वय करके पुराने माल की कीमतें घटानी होंगी। जीएसटी के हालिया सुधारों से आम आदमी को सीधे फायदा होने की उम्मीद है, खासकर जरुरी चीज़ों की कीमतों में कमी के रुप में। हालांकि, यह महत्वपूर्ण है कि कंपनियाँ इन लाभों को ग्राहकों तक पहुंचाएँ और सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए निरंतर निगरानी रखनी चाहिए कि टैक्स में हुई बचत का लाभ आम आदमी को मिले।
यदि सही ढंग से जीएसटी का कम करने का प्रयास किया गया तो दिवाली में छोटे व्यापारियों को राहत मिलेगी सेल बढ़ेगा, जबलपुर चेंबर ने व्यापारियों से भी अग्रह किया है कि वह निगरानी रखें और कोई भी समस्या के निदान के लिए जबलपुर चेंबर से संपर्क करें, शुरु के कुछ दिन दिक्कत आएगी पुराने सामानों पर जिसको लेकर व्यापारियों की चिंता है और इस चीज का भी निदान हम सबको मिलकर निकालना होगा।
इस अवसर पर चेम्बर के पदाधिकारियों प्रेम दुबे, कमल ग्रोवर, राधेश्याम अग्रवाल, अजय अग्रवाल, पंकज माहेश्वरी, प्रेम धवन, मुकेश अग्रवाल (बंसाला), अजय बख्तावर, नरिन्दर सिंह पांधे, भीमलाल गुप्ता, राजा सराफ, दीपक जैन, विनीत गोकलानी, अजीत पवार, उपनीत छाबड़ा, अभिषेक ध्यानी (एडवोकेट), अभिषेक ओसवाल (सीए), अनिल अग्रवाल (सीए), मोहम्मद यूसुफ, दीपक सेठी, राकेश श्रीवास्तव, रजनीश त्रिवेदी, शिशिर नेमा, शशिकांत पांडेय, उमेश ग्रावकर, आदि ने सभी व्यापारियों से आग्रह किया है।
Created On :   19 Sept 2025 5:35 PM IST














