Jabalpur News: रमनगरा के बाद ललपुर जलशोधन संयंत्र से भी नहीं मिला पानी, शहर में छाया जलसंकट

रमनगरा के बाद ललपुर जलशोधन संयंत्र से भी नहीं मिला पानी, शहर में छाया जलसंकट
  • बिजली केबल में फाॅल्ट दिन भर पानी के लिए परेशान होते रहे लोग
  • बुधवार देर रात ललपुर जलशोधन संयंत्र में बिजली के केबल में फाॅल्ट आ गया।

Jabalpur News: रमनगरा जलशोधन संयंत्र की राइजिंग मेन लाइन में गंगानगर पानी की टंकी के मिलान के कारण बुधवार शाम और गुरुवार सुबह पानी की सप्लाई ठप रही। इससे शहर की 27 टंकियों से पानी नहीं मिल पाया। वहीं दूसरी तरफ ललपुर जलशोधन संयंत्र की बिजली केबल में फाॅल्ट आने से गुरुवार को दोनों टाइम 21 टंकियों से पानी नहीं मिल पाया। इससे शहर में जलसंकट छाया रहा।

रमनगरा जलशोधन संयंत्र राइजिंग मेन लाइन के मिलान के कारण गुरुवार सुबह बिड़ला धर्मशाला, मेडिकल कॉलेज, गुलौआ, त्रिपुरी चौक, कोतवाली, सर्वोदय नगर, राइट टाउन, मनमोहन नगर, लेमागार्डन, रामेश्वरम, लक्ष्मीपुर, कोतवाली, मोतीनाला, आनंद नगर, मदर टेरेसा नगर, बेदी नगर, मिल्क स्कीम, किलकारी गार्डन, न्यू शोभापुर, राजीव नगर, कोगवां, करमेता, शिव नगर, अमखेरा, रविन्द्र नगर, सुहागी, खैरी और देवताल क्षेत्र में पानी नहीं आया। यहां पर गुरुवार सुबह काम पूरा कर लिया गया। गुरुवार की शाम को पेयजल की सप्लाई होने से लोगों को राहत मिली।

केबल फाॅल्ट के चलते परेशान हुए लोग

बुधवार देर रात ललपुर जलशोधन संयंत्र में बिजली के केबल में फाॅल्ट आ गया। इससे गुरुवार को गौरीघाट, ललपुर, रामपुर, सेठी नगर, गुप्तेश्वर, बादशाह हलवाई मंदिर, गोरखपुर, कटंगा, सिविल लाइन्स, टाउन हॉल, पीएसएम कॉलेज, दंगल मैदान, मदार टेकरी और कुलीहिल टैंक में दोनों समय पानी नहीं आया। यहां रहने वाले लोग पानी के लिए दिन भर परेशान होते रहे। नगर निगम के जल प्रभारी कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि केबल के फाॅल्ट का सुधार कर लिया गया है। शुक्रवार सुबह से ललपुर जलशोधन संयंत्र से पानी की सप्लाई होगी।

Created On :   19 Sept 2025 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story