Jabalpur News: नहीं लगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, अब भी सड़कों पर दौड़ रहे रेडियम लिखे पुराने वाहन

  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्रोमियम होलोग्राम और एक लेजर उत्कीर्णित पिन के साथ आती है।

Jabalpur News: उच्च न्यायालय के आदेश के बाद से पुराने वाहन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से लैस नहीं हो सके। आज भी रेडियम से बनी नंबर प्लेट वाहनों में लगवाकर वाहन चालक वाहनों को सड़कों पर दौड़ा रहे हैं। आरटीओ विभाग वाहनों पर शिकंजा नहीं कस पाया है, वहीं दूसरी ओर यातायात पुलिस ने रेडियम से लिखी नंबर प्लेट को चालानी कार्रवाई का जरिया बनाकर रख लिया है। शहर में व ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या में ऐसे भी वाहन दौड़ रहे हैं जिनमें नंबर भी नहीं दर्ज हैं और इन पर जिम्मेदार विभाग अंकुश नहीं लगा पा रहा है और न ही न्यायालय के आदेश का पालन कराने में सफल है।

यह है न्यायालय का आदेश

बताया जाता है कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार, सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है। खासकर उन वाहनों पर जो 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत हैं।

नकली प्लेट बनना मुश्किल

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्रोमियम होलोग्राम और एक लेजर उत्कीर्णित पिन के साथ आती है। इन प्लेटों में छेड़छाड़ कोई भी नहीं कर पाएगा और नकली प्लेटें बनाना भी मुश्किल हो जाता है। वाहन मालिकों का कहना है कि ऑनलाइन सुविधा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आरटीओ द्वारा की गई पर वाहन मालिक को सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता है। उन्हें आरटीओ के अलावा प्राइवेट अधिकृत किए गए डीलरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

नए वाहनों को मिल रही एजेंसी से

नए वाहन मालिकों को दिक्कत नहीं हो रही है, ऑटो मोबाइल एजेंसी से वाहन खरीदते हैं उन्हें वहीं से नंबर प्लेट बनाकर दी जा रही है इनको फिट कराना आरटीओ द्वारा सुनिश्चित किया गया है।

एजेंसियों से पुराना डाटा बुलाया जा रहा है और जल्द ही मुहिम चलाकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाई जाएगी।

-श्रीमती नीता राठौर, उपायुक्त परिवहन

Created On :   19 Sept 2025 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story