- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था...
Jabalpur News: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था अनैतिक कारोबार
Jabalpur News । ब्लूम चौक स्थित एक स्पा सेंटर में मदन महल पुलिस ने छापेमारी की। तब यहां एक केबिन में महिला के साथ एक युवक आपत्तिजनक हालत में मिला। वहीं स्पा में कार्यरत 3 अन्य युवतियां व संचालक भी मौजूद थे। पड़ताल कर पुलिस ने संचालक व ग्राहक को गिरफ्तार कर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार ब्लूम चौक स्थित द क्वीन स्पा सेंटर में पुलिस ने एक युवक को 5-5 सौ के दाे हस्ताक्षरयुक्त नोट देकर भेजा। उसने काउंटर पर बैठे त्रिमूर्ति नगर कृष्णा काॅलोनी निवासी संचालक शिवांश राजपूत को एक हजार रुपए दिए। रुपए लेकर उसने युवक काे स्पा में काम करने वाली युवती के साथ केबिन में भेज दिया। उसने एक अन्य युवक को युवती के साथ केबिन में जाते हुए देखा और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद छापेमारी कर हस्ताक्षरयुक्त 2 नोट सहित काउंटर से 5 हजार रुपए व दो फोन बरामद हुए। पुलिस ने संचालक शिवांश से लाइसंेस मांगा जो कि यश दुबे के नाम पर था और उसकी वैधता 31 मार्च को समाप्त हो चुकी थी।
आपत्तिजनक हालत में मिले
स्पा सेंटर के केबिनों की जांच करने पर एक केबिन में हनुमानताल निवासी अली हैदर यहां कार्यरत महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला। वहीं आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पुलिस ने स्पा सेंटर में कार्यरत 20 से 26 वर्ष की तीन युवतियों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए जहां उन्होंने स्पा सेंटर में देह व्यापार कराए जाने की बात कबूली है। उनका कहना था कि आने वाले ग्राहकों से शिवांश 1 हजार रुपए लेकर केबिन में भेजता था।
Created On :   29 July 2025 12:21 AM IST