Jabalpur News: नागपंचमी पर वन विभाग, सपेरों पर रखेगा कड़ी नजर

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी


Jabalpur News। वन विभाग ने चेतावनी दी है कि सांपों को पकड़ना और उनका प्रदर्शन करना वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अपराध है और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग ने नागपंचमी के दौरान सांपों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार को रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया है। अधिकारियों का कहना है कि नागपंचमी के दिन सपेरों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

वन विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि वे सांपों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार को रोकने में सहयोग करें और सपेरों को सांपों का प्रदर्शन करने से रोकें। नागपंचमी के दिन सांपों को दूध पिलाने की परंपरा है, लेकिन सांपों को पकड़कर उनका प्रदर्शन करना या उन्हें नुकसान पहुंचाना उचित नहीं। वन मंडल अधिकारी रिषी मिश्रा ने बताया कि सांपों की सुरक्षा के लिए सात टीमें (उड़नदस्ता) भी गठित की गई हैं, जो सपेरों पर नजर रखेगी और इस तरह की गतिविधियों को रोकेंगी। ये टीमें रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड और सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी करेंगी। यदि कोई सपेरा सांपों का प्रदर्शन करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफवन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   29 July 2025 12:04 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story