गौरव की अनुभूति है न्यायदान प्रक्रिया का हिस्सा बनना: वर्मा

गौरव की अनुभूति है न्यायदान प्रक्रिया का हिस्सा बनना: वर्मा
कार्यक्रम का संचालन हाईकोर्ट बार के सचिव परितोष त्रिवेदी ने किया

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

मप्र न्यायिक सेवा के बाद दो वर्ष मप्र हाईकोर्ट न्यायाधीश के रूप में सेवा देने के बाद शुक्रवार को जस्टिस राजेन्द्र कुमार वर्मा सेवानिवृत्त हुए। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा सिल्वर जुबली आदर्श सभागार में आयोजित विदाई समारोह में जस्टिस वर्मा ने कहा कि यहाँ जो समय बीता वह अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि यहाँ न्यायाधीश के रूप में कार्य करते हुए न्यायदान प्रक्रिया का हिस्सा बनना निश्चित ही गौरव की बात है। इस दौरान जस्टिस सुजय पाॅल, असिस्टेंट साॅलिसिटर जनरल पुष्पेंद्र यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल खरे, उप महाधिवक्ता विवेक शर्मा, हाईकाेर्ट बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत अवस्थी, स्टेट बार सदस्य अखंड प्रताप सिंह मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन हाईकोर्ट बार के सचिव परितोष त्रिवेदी ने किया। हाईकोर्ट बार अध्यक्ष संजय वर्मा ने सेवानिवृत्त जज राजेेन्द्र कुमार वर्मा के व्यक्तित्व-कृतित्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति वर्मा का व्यवहार बार-बेंच के मध्य समन्वय का जीवंत उदाहरण रहा।

Created On :   1 July 2023 11:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story