- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रादुविवि में शुरू हुई प्रवेश...
Jabalpur News: रादुविवि में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया, दो दिनों में 65 विद्यार्थियों ने कराया पंजीयन

- बीए, बीएससी की सीटों को बढ़ाया गया
- पहले चरण में 30 मई तक प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन करवाने का मौका दिया गया है।
- बीएससी की 180 सीटों की संख्या बढ़ाकर 1200 कर दी गई है।
Jabalpur News: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए 28 विभागों में कुल 6388 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। विवि ने ऑनलाइन प्रवेश का लिंक दिया है। इसमें उच्च शिक्षा विभाग के साथ विवि ने प्रवेश प्रक्रिया को साझा किया है। दो दिनों में 65 विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए पंजीयन कराया। इनमें बीए, बीकाॅम, बीएससी के विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है।
पहले चरण में 30 मई तक प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन करवाने का मौका दिया गया है। प्रवेश के लिए पहले 300 रुपए पंजीयन शुल्क था, इस बार विवि प्रशासन ने 500 रुपए तय किया है। सभी सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश का नियम बनाया है।
स्नातक के लिए प्रवेश प्रक्रिया-
स्नातक के लिए 30 मई तक पंजीयन और चॉइस फिलिंग 31 मई तक, दस्तावेजों का सत्यापन 2 जून तक, संशोधन 5 जून को, सीटों का आवंटन 11 जून तक, शुल्क जमा करना 11 जून तक, प्रवेश निरस्तीकरण की प्रक्रिया 12 जून से रिक्त सीटों के साथ अगला चरण।
स्नातकोत्तर के लिए प्रवेश प्रक्रिया-
स्नातकोत्तर के लिए 23 मई से 2 जून तक पंजीयन और चॉइस फिलिंग 24 मई से तीन जून तक, दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 4 जून तक, संशोधन की प्रक्रिया 9 जून को, सीटों का आवंटन 15 जून तक, शुल्क जमा करना 15 जून तक, प्रवेश प्रक्रिया निरस्तीकरण 17 जून को रिक्त सीट भरने के लिए अगला चरण प्रारंभ।
सीटों की संख्या बढ़ी
प्रवेश समिति के संयोजक डॉ. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार रादुविवि प्रशासन ने छात्रों की बढ़ती मांग को देखते हुए नई शिक्षा नीति के तहत बीए की सीटों को 180 से बढ़ाकर 1200 कर दिया है। इसी तरह बीएससी की 180 सीटों की संख्या बढ़ाकर 1200 कर दी गई है।
Created On :   22 May 2025 7:09 PM IST