- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फिर गुल हुई रमनगरा फिल्टर प्लांट की...
Jabalpur News: फिर गुल हुई रमनगरा फिल्टर प्लांट की बिजली, कई क्षेत्रों में नहीं हो पाई जलापूर्ति

- भीषण गर्मी में लगातार प्रभावित हो रही जलापूर्ति, बढ़ रही मुसीबत
- सोमवार को भी बिजली गुल होने से दोनों समय पानी नहीं मिल पाया।
- नागरिकों का कहना है कि नगर निगम को फिल्टर प्लांटों में जनरेटर की व्यवस्था होनी चाहिए।
Jabalpur News: भीषण गर्मी में बार-बार बिजली गुल होने से जलापूर्ति प्रभावित हो रही है। रमनगरा फिल्टर प्लांट की तीन दिन में दो बार बिजली गुल हुई। इससे पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। इसके कारण लोग पानी के लिए तरसते रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार रमनगरा फिल्टर प्लांट में बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे बिजली अचानक गुल हो गई।
इसके कारण देवताल, कोतवाली, मोतीनाला, आनंद नगर, कृष्णा कॉलोनी, लेमा गार्डन, मिल्क स्कीम, अधारताल, करमेता, मदर टेरेसा नगर और विजय नगर में जलापूर्ति प्रभावित हुई। यहां रहने वाले लोग पानी के लिए परेशान होते रहे।
इसके पूर्व सोमवार को भी बिजली गुल होने से दोनों समय पानी नहीं मिल पाया। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि बिजली गुल होने से बार-बार पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है। इसकी वजह से आम नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है।
फिल्टर प्लांटों में जनरेटर की व्यवस्था नहीं
शहर में नगर निगम के रमनगरा, ललपुर, भोंगाद्वार और रांझी में फिल्टर प्लांट है। यहां से शहर भर में पानी की सप्लाई होती है। हैरान करने वाली बात यह है कि चारों फिल्टर प्लांटों में जनरेटर नहीं है। बिजली गुल होते ही फिल्टर प्लांटों से पानी की सप्लाई बंद हो जाती है।
नागरिकों का कहना है कि नगर निगम को फिल्टर प्लांटों में जनरेटर की व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के जल प्रभारी कमलेश श्रीवास्तव का कहना है कि फिल्टर प्लांटों में 100 किलोवाॅट से अधिक के जनरेटर की जरूरत होगी, इतने बड़े जनरेटर लगाना संभव नहीं है।
Created On :   22 May 2025 6:57 PM IST