Jabalpur News: बेटी से बात करने पर पिता और बेटे ने की किशोर की हत्या, खेत में पड़ी रही लाश

बेटी से बात करने पर पिता और बेटे ने की किशोर की हत्या, खेत में पड़ी रही लाश
  • गोसलपुर के ग्राम भदमखुर्द की घटना, आरोपी गिरफ्तार
  • पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मामले का खुलासा हुआ।
  • पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपी पिता-पुत्र काे गिरफ्तार कर लिया है।

Jabalpur News: गोसलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भदमखुर्द में शुक्रवार की रात एक किशोरी घर से गायब हो गई। बेटी की तलाश में निकले पिता-पुत्र को वह गांव के ही एक किशोर से बात करती हुई मिली। इससे आक्रोशित होकर पिता-पुत्र ने किशाेर की बेरहमी से पिटाई की और बेटी को घर ले गए। सुबह बहोशी की हालत में किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रविवार की रात उसकी मौत हो गई। जानकारी लगने पर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपी पिता-पुत्र काे गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के संबंध में टीआई राजेंद्र मस्कोले ने बताया कि ग्राम भदमखुर्द निवासी राजीव कुमार लोधी की बेटी की गांव में रहने वाले 17 वर्षीय किशोर कुनाल कटारे से दोस्ती थी। शुक्रवार की रात कुनाल खेत की तकवारी करने गया था। इस बात की जानकारी राजीव लोधी की बेटी को पहले से थी। रात 1 बजे के करीब परिजनोंं के सोने के बाद वह घर से निकली और कुनाल से मिलने खेत पहुंच गई। देर रात राजीव की नींद खुली तो बेटी घर से गायब थी।

जिसके बाद राजीव ने अपने बेटे करण को नींद से जगाया और दोनों उसकी तलाश में निकले। बेटी की तलाश करते हुए वे कुनाल के खेत में पहुंचे। वहां पर बेटी को कुनाल के साथ बात करता देखा तो गुस्से में आकर मच्छरदानी बांधने के लिए लगाई लाठी निकालकर कुनाल पर हमला कर घायल कर दिया। वहीं बेटी की भी पिटाई की।

मारपीट के बाद कुनाल को वहीं बेहोशी की हालत में छोड़ बेटी को लेकर चले गए। शनिवार की सुबह कुनाल के बड़े पिता खेत पहुंचे, तो वहां कुनाल खून से लथपथ बेहोश पड़ा हुआ था। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान रविवार काे उसकी मौत हो गई।

पीएम में हुआ खुलासा

मारपीट में घायल किशोर की इलाज के दौरान मौत होने की जानकारी लगने पर पुलिस ने शव का पीएम कराया। पीएम में किशोर की मौत मारपीट से होना उजागर हुआ, जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मामले का खुलासा हुआ।

पिता-पुत्र को हिरासत में लिया

किशोर की हत्या का खुलासा होने पर पुलिस ने संदेह के आधार पर राजीव लोधी व उसके बेटे करण को हिरासत लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने किशोर से मारपीट करना कबूल किया, जिसके बाद दोनों की गिरफ्तारी की गई। वही मंगलवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Created On :   20 May 2025 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story