- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- झारखंड-छग के सटोरिये खिला रहे थे...
Jabalpur News: झारखंड-छग के सटोरिये खिला रहे थे क्रिकेट का सट्टा
- ग्वारीघाट में पांच सटोरियों को दबोचा, 12 मोबाइल, लैपटाॅप व टीवी जब्त
- पुलिस ने सभी सटोरियों को पकड़कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
- सूचना पर क्राइम ब्रांच व पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।
Jabalpur News: आईपीएल क्रिकेट में हार-जीत पर दांव लगा रहे अंतरराज्यीय सटोरियों को पुलिस टीम ने ग्वारीघाट क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट की छठवीं मंजिल के एक फ्लैट से दबोचा। पकड़े गए 5 सटोरिये झारखंड व छग के बताए जा रहे हैं।
टीआई सुभाषचंद बघेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बीएमडब्ल्यू ऑफिस के पास स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 604 पर कुछ लोग क्रिकेट का सट्टा खिला रहे हैं। सूचना पर क्राइम ब्रांच व पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।
छापे के दौरान लक्की सिंह निवासी झारखण्ड, मनोज कुमार रेड्डी, प्रिंस जायसवाल, जगप्रीत उर्फ जस्सी, विवेकानंद शास्त्री सभी निवासी दुर्ग छत्तीसगढ़ को पकड़ा गया। कार्रवाई के दौरान मौके से 12 नग मोबाइल, 9 डेबिट कार्ड, लैपटाॅप, टीवी आदि सामान जब्त किए गए।
लैपटाॅप एवं मोबाइलों को चैक करने पर कई सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के द्वारा मोबाइल पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन तथा व्हाॅट्सएप चैट के जरिए पैसों का लेन-देन होना पाया गया। पुलिस ने सभी सटोरियों को पकड़कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Created On :   9 May 2025 6:19 PM IST