Jabalpur News: रंगों से सजाएं कैनवास, उठाएं पर्यावरण के लिए आवाज

रंगों से सजाएं कैनवास, उठाएं पर्यावरण के लिए आवाज
दैनिक भास्कर पेंटिंग कॉम्पिटीशन 26 को, नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करवाकर बनिए हिस्सा, मिल रहा शानदार पुरस्कार जीतने का मौका

Jabalpur News: प्रकृति बहुत खूबसूरत है, झरने, पहाड़, नदी सारे ही हमें मोहित करते हैं। वहीं दूसरी ओर ग्लोबल वॉर्मिंग, पॉलीथिन पॉल्यूशन सहित ऐसे कई कारण हैं, जिनके चलते प्रकृति भी संकट में है। ऐसे में कुदरत को संवारने के लिए छोटे-छोटे प्रयासों की आवश्यकता है। इन प्रयासों को चित्रित कर आप भी पर्यावरण संरक्षण के हमारे प्रयास में सहभागी बन सकते हैं। यह अवसर आपको मिलेगा दैनिक भास्कर के पेंटिंग कॉम्पिटीशन में, जिसका विषय है "पर्यावरण संरक्षण'। दैनिक भास्कर द्वारा 40वें वर्ष में प्रवेश के मौके पर इस प्रतिस्पर्धा का आयोजन 26 अक्टूबर को किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क है। विजेताओं को आकर्षक उपहार व सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

तीन वर्गों में स्पर्धा

प्राथमिक वर्ग कक्षा पहली से पांचवीं।

माध्यमिक वर्ग कक्षा छठवीं से आठवीं ।

उच्च माध्यमिक वर्ग कक्षा नौवीं से बारहवीं।

कब और कहां

26 अक्टूबर, भंवरताल गार्डन में प्रात: 8.30 बजे से

निर्धारित समय से आधा घंटा पहले प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचें।

इन बाताें का रखें ध्यान

प्रतिभागियों को अपने साथ कलर लेकर आना है। ड्रॉइंग शीट उन्हें प्रतियोगिता स्थल पर प्रोवाइड की जाएगी।

ऐसे बनें हिस्सा

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 9926186702, 7000203773 पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए क्यूआर कोड स्कैन करें।

Created On :   23 Oct 2025 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story