Jabalpur News: त्योहारों के समय बाजारों के भीतर नहीं जा सकेंगे ई-रिक्शे

त्योहारों के समय बाजारों के भीतर नहीं जा सकेंगे ई-रिक्शे
  • शहर के बड़ा फुहारा सहित अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की तैयारियां
  • ऑटो एवं ई-रिक्शा का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित कर उनके लिए बाहरी क्षेत्रों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

Jabalpur News: आगामी रक्षाबंधन एवं अन्य त्योहारों पर शहर के बाजार क्षेत्रों में जाम न लगे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके तहत ऑटो एवं ई-रिक्शों का अंदर जाना पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके साथ ही वन-वे की व्यवस्था भी मंगलवार से लागू कर दी गई है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से बड़ा फुहारा, गंजीपुरा एवं घमंडी चौक पर भी लगातार खरीददारी के लिए लोगों का आना बना हुआ था। इसी के चलते जब-तब जाम लगने की समस्या भी सामने आ रही थी और इसी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को निर्णय लेकर बाजार क्षेत्रों को जाम से बचाने के लिए सुपर मार्केट से होकर गंजीपुरा एवं तुलाराम चौक के अलावा पाण्डेय चौक से बड़ा फुहारा तक ट्रैफिक का वनवे शुरू कराया है।

इसके साथ ही ऑटो चालकों को ट्रैफिक मित्र बनाकर उन्हें अंदरूनी बाजार तक नहीं जाने के लिए भी कहा गया है। साथ ही सदर बाजार, सुपर मार्केट, श्रीनाथ की तलैया, गोरखपुर बाजार एवं कटंगा तिराहा के आसपास भी चार पहिया, ऑटो एवं ई-रिक्शा का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित कर उनके लिए बाहरी क्षेत्रों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

Created On :   6 Aug 2025 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story