Jabalpur News: वाइल्ड लाइफ का रोमांच और 35 फीट ऊंचे वॉच टॉवर से दिखेगा खूबसूरती का नजारा

वाइल्ड लाइफ का रोमांच और 35 फीट ऊंचे वॉच टॉवर से दिखेगा खूबसूरती का नजारा
ठाकुरताल के नगर वन की जल्द मिलेगी सौगात, पांच किमी के दायरे में जंगल जैसा लुक

Jabalpur News: बहुत जल्द अब शहर के बीच लोगों को वाइल्ड लाइफ के साथ प्राकृतिक सौंदर्यता का आनंद मिलेगा, क्योंकि लंबे इंतजार के बाद ठाकुरताल में वन विभाग द्वारा तैयार किए गए नगर वन के दरवाजे खुलने वाले हैं। बस इंतजार है लोकार्पण की डेट फाइनल होने का, जिसके बाद शहरवासियों को पर्यटन के क्षेत्र में एक और सौगात मिल जाएगी। करीब दो करोड़ रुपयों की लागत से तैयार किए गए इस नगर वन प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी खासियत यह है इसका जू-पैटर्न स्वरूप होगा। इसका उद्देश्य पर्यटन व प्रकृति के साथ लोगों को जीव दर्शन कराने का है। यह प्रोजेक्ट टूरिज्म और जबलपुर के लिए बड़ी सौगात साबित होगा।

दोनों तरफ मिलेगा नौका विहार का आनंद

उल्लेखनीय है कि ठाकुरताल की पहाड़ी पर करीब पांच किलोमीटर एरिया में वन विभाग द्वारा नगर वन नाम से प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। करीब पांच वर्ष से इसके निर्माण का कार्य चल रहा है लेकिन कभी बजट की कमी तो कभी कोरोना संकट के चलते काम अधूरे ही पड़े हुए थे लेकिन कोरोना संकट खत्म होने के बाद प्रदेश शासन से इस प्राेजेक्ट के लिए बजट भी स्वीकृत कर दिया गया था, जिसके चलते प्रोजेक्ट पूरा कर लिया गया। नगर वन प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां एक पहाड़ी पर ऐतिहासिक ठाकुरताल तालाब है तो दूसरा नीचे की तरफ संग्रामसागर का तालाब, इसलिए पर्यटकों को दोनों तालाबो में नौकाविहार का आनंद मिल सकेगा।

Created On :   23 Oct 2025 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story