- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- इनकम टैक्स की इंवेस्टीगेशन विंग की...
Jabalpur News: इनकम टैक्स की इंवेस्टीगेशन विंग की जांच में फर्जीवाड़ा उजागर
- धाराओं का गलत उपयोग करके 6 हजार से ज्यादा लोगाें को इनकम टैक्स की छूट में दिलाया फायदा
- संदेह के घेरे में आए युवकों ने अपने सभी ग्राहकों के बारे में पूछताछ में जानकारियां दी हैं
Jabalpur News: आयकर में मिलने वाली छूट के नाम पर धाराओं का गलत उपयोग करके झूठी कटौती और छूटों का दावा करके रिटर्न दाखिल करने वाले दो अकाउंटेंट्स का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। इनकम टैक्स की इंवेस्टीगेशन विंग की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है, जिसके तहत मंगलवार को जांच दल ने दो चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के पास काम करने वाले युवकों से पूछताछ की।
जांच में पाया गया कि उक्त दोनों युवकों ने कमीशन के लिए इस फर्जीवाड़े काे अंजाम दिया है, जिसके तहत इन लोगों ने जबलपुर के शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के 6 हजार आयकरदाताओं की रिटर्न जमा की है। सूत्रों के अनुसार अब जिन करदाताओं के नाम सामने आए हैं, उन सभी को ऑनलाइन नोटिस भेजकर विभाग जवाब मांगेगा।
आयकर सूत्रों के अनुसार फर्जीवाड़े से रिटर्न भरने वालों में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अत्यधिक रिफंड का दावा करने के लिए झूठे टीडीएस रिटर्न भी दाखिल किए हैं। संदेहास्पद पैटर्न की पहचान करने के लिए विभाग ने कई प्रकार के तरीके अपनाए। इनके जरिए रिटर्न दाखिल करने वालों की जानकारी जुटाई गई।
संदेह के घेरे में आए युवकों ने अपने सभी ग्राहकों के बारे में पूछताछ में जानकारियां दी हैं, जिसके जरिए आयकर विभाग करदाताओं की रिटर्न और ब्यौरे की जांच करेगा। जिसके बाद उन सभी से पेनल्टी के साथ ब्याज की रकम भी वसूली जा सकती है।
करदाताओं को भेजे जाएंगे ऑनलाइन नोटिस
कम्प्यूटर और दस्तावेज जब्त
सूत्रों के अनुसार फर्जीवाड़े में शामिल युवकों से पूछताछ के बाद इन्वेस्टीगेशन विंग ने कम्प्यूटर रिकॉर्ड के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए हैं, जिससे पता चला है कि बिना किसी वैध औचित्य के छूट का दावा करते हुए आरोपियों के साथ बहुराष्ट्रीय व सार्वजनिक उपक्रमों के साथ सरकारी, शैक्षणिक संस्थानों और उद्यमियों के कर्मचारी भी शामिल हैं।
Created On :   16 July 2025 6:43 PM IST