15 मिनट में लूट: जबलपुर के पास बैंक से 14 करोड़ का सोना और 5 लाख कैश गायब

जबलपुर के पास बैंक से 14 करोड़ का सोना और 5 लाख कैश गायब
  • खितौला में दिनदहाड़े हथियारबंद लुटेरों का आतंक, चार जिलों में अलर्ट जारी
  • कुल कीमत करीब 14.5 करोड़ रुपये से ज्यादा
  • 15 मिनट में बैंक खाली कर अलग-अलग दिशाओं में फरार

Jabalpur News: सोमवार सुबह करीब 11 बजे, जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर खितौला इलाके में स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में 6 बदमाशों ने धावा बोला। तीन बाइकों पर आए ये लुटेरे, एक-एक करके बैंक में घुसे। कुछ देर बैंक के कामकाज को देखते रहे, फिर अचानक कट्टा निकालकर कर्मचारियों को धमकाना शुरू कर दिया।

सोना और कैश पर हाथ साफ

बदमाशों ने बैंक में गिरवी रखे 14 किलो 800 ग्राम सोना और ₹5.70 लाख नकद अपने कब्जे में ले लिया। यह बैंक सोना गिरवी रखकर लोन देने का काम करता है, इसलिए यहां सोने की बड़ी मात्रा मौजूद थी। वारदात के दौरान लुटेरे बार-बार गोली मारने की धमकी देते रहे।

सुरक्षा में बड़ी चूक

पुलिस जांच में पता चला कि बैंक का तय खुलने का समय सुबह 10:30 बजे है, लेकिन त्योहारों के कारण यह पिछले कुछ दिनों से सुबह 8 से 9 बजे के बीच खुल रहा था। वारदात के समय कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था।

लुटेरों की पहचान मुश्किल

सभी बदमाश हेलमेट पहनकर आए थे, जिससे उनके चेहरे पहचानना मुश्किल हो गया। बैंक मैनेजर और 5 अन्य स्टाफ सदस्य उस समय मौजूद थे। घटना के बाद जैसे ही लुटेरे बाहर निकले, बैंक स्टाफ ने खतरे का सायरन बजाया, लेकिन तब तक वे अलग-अलग दिशाओं में भाग चुके थे।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी अतुल सिंह, एसपी संपत उपाध्याय और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे जबलपुर, कटनी, मंडला और डिंडोरी जिलों में अलर्ट जारी कर नाकाबंदी की। डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स की मदद से सुराग जुटाए जा रहे हैं। बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।



Created On :   11 Aug 2025 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story