- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कॉलेज में चेहरा दिखाकर गायब हुए...
Jabalpur News: कॉलेज में चेहरा दिखाकर गायब हुए प्रोफेसर तो वेतन नहीं
- उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश, जिले के 1200 कर्मियों को भी सार्थक एप पर लगानी होगी हाजिरी
- प्रोफेसर और अन्य स्टाफ का वेतन कटने की स्थिति में उन्हें अवकाश दिया जा सकेगा जिसे लीव मैनेजमेंट सिस्टम में अपडेट किया जाएगा।
Jabalpur News: उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज में चेहरा दिखाकर गायब होने वाले प्राध्यापकों व स्टाफ पर नकेल कस दी है। अब ऐसे प्राध्यापकों व स्टाफ जो चेहरा दिखाकर चले जाते थे उनका उस दिन का वेतन नहीं बनेगा। उच्च शिक्षा विभाग ने तय किया है कि अब कॉलेज में कम से कम छह घंटे रुकने पर ही पूरे दिन का वेतन जनरेट किया जाएगा। सरकारी महाविद्यालयों में पदस्थ प्रोफेसर अगर छह घंटे से कम अवधि तक कॉलेज में रुकते हैं तो उनके वेतन में कटौती की जाएगी। प्रोफेसर और अन्य स्टाफ का वेतन कटने की स्थिति में उन्हें अवकाश दिया जा सकेगा जिसे लीव मैनेजमेंट सिस्टम में अपडेट किया जाएगा।
उच्च शिक्षा विभाग के संचालक वित्त द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि प्राचार्य, डीडीओ हर शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक संवर्ग का वेतन हर माह की 30 तारीख को बनाएंगे। इसमें सार्थक एप पर दर्ज की गई उपस्थिति तथा हर वर्किंग डे में कम से कम छह घंटे की उपस्थिति को देखा जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने प्रोफेसर्स के साथ एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ लाइब्रेरियन, क्रीड़ा अधिकारी, अतिथि शिक्षक और जनभागीदारी समिति व गैर शैक्षणिक स्टाफ के लिए दैनिक और मासिक उपस्थिति के आधार पर वेतन जारी करने के निर्देश जारी किए हैं।
शैक्षणिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का प्रयास
समस्त शासकीय एवं अशासकीय अनुदान प्राप्त कॉलेजों में अब सार्थक एप की हाजरी को अनिवार्य कर दिया गया है। कॉलेजों में शैक्षणिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए सरकार के द्वारा यह कदम डठाया गया है। अप्रैल माह के बाद वेतन का भुगतान सार्थक एप में दर्ज की गई उपस्थिति के आधार पर ही किया जाएगा। पालन न होने की स्थिति में संपूर्ण जवाबदारी सम्बंधित प्राचार्य, डीडीओ की रहेगी।
जिले में करीब 1200 कर्मचारी इस एप पर अटेंडेंस लगाएंगे। एप पर हाजिरी नहीं तो वेतन नहीं, उच्च शिक्षा विभाग ने सार्थक एप की हाजिरी को अनिवार्य कर दिया है। बिना ऑनलाइन हाजिरी के वेतन का आहरण संभव नहीं होगा, प्रत्येक कर्मचारी को कम से कम 6 घंटे काम करना होगा।
-डॉ. श्रीमती संतोष जाटव
क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा
Created On :   1 May 2025 5:30 PM IST