Jabalpur News: जांच-पड़ताल होती गई, फर्जी किसान मिलते गए, आपसी विवाद से सामने आया घोटाला

जांच-पड़ताल होती गई, फर्जी किसान मिलते गए, आपसी विवाद से सामने आया घोटाला
  • कृषक संगठनों ने पहले ही पकड़ लिए थे झूठे पंजीयन, लिस्ट भी सौंप दी, प्रशासन ने दस्तावेज मिलाए तो परतें खुलीं
  • दूसरे पक्ष ने भी कलेक्टर को फर्जी तरीके से भुगतान लेने की जानकारी दी।

Jabalpur News: मजीठा स्थित एमएलटी वेयर हाउस में 1.86 करोड़ रुपए की मूंग और उड़द की फर्जी एंट्री का खेल तो न जानें कई वर्षों से चलता रहा होगा लेकिन विगत पखवाड़े दो पक्षों के आपसी विवाद और प्रशासनिक अधिकारी तक पहुंची शिकायत ने मामले को एफआईआर तक पहुंचा दिया।

एक सप्ताह पूर्व कुछ किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने वेयर हाउस संचालक तथा अन्य साथियों के विरुद्ध इस आशय की शिकायत की कि उनका रजिस्ट्रेशन और खरीदी होने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके बाद दूसरे पक्ष ने भी कलेक्टर को फर्जी तरीके से भुगतान लेने की जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार टीम द्वारा 23 अगस्त को कार्यालय एवं 25 व 26 अगस्त को उपार्जन स्थल वेयर हाउस मजीठा में शिविर के दौरान कई किसानों के अभिलेखों की जांच की गई। इसमें मूंग के कुल 23 किसानों की 1003 क्विंटल मात्रा एवं उड़द के 5 किसानों की 125.50 क्विंटल मात्रा की ऑनलाइन एंट्री संदिग्ध नजर आई।

साथ ही भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत द्वारा ग्राम पथरिया के 13 किसानों की सूची प्रदान की गई है, जिनके नाम पर फर्जी खरीदी दर्ज की गई है। उनके नाम पर फर्जी पंजीयन कराकर अन्य किसानों के खसरे जोड़कर 561.50 क्विंटल मूंग की फर्जी तरीके से ऑनलाइन एंट्री की गई।

Created On :   9 Sept 2025 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story