- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 3.20 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से...
Jabalpur News: 3.20 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से सिर्फ 33 हजार की ही केवाईसी
- डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम पता लगाने जुटाएंगे जानकारी
- इस योजना को लागू करने से पहले उपभोक्ताओं की बैंक खातों की जानकारी जुटाना अहम है
Jabalpur News: प्रदेश ऊर्जा विभाग द्वारा लागू की गई डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के तहत जबलपुर शहर के 3 लाख 20 हजार घरेलू उपभोक्ताओं में से सिर्फ 33 हजार ने ही अपनी केवाईसी जमा कराई है लेकिन स्कीम का फायदा 2 लाख उपभोक्ता उठा रहे हैं, जिसमें प्रतिमाह शासन द्वारा करीब 7 करोड़ रुपए का भुगतान सब्सिडी के तहत दिया जा रहा है।
विगत एक वर्ष से लगातार बिजली विभाग द्वारा सभी उपभोक्ताओं को ऑनलाइन रिमाइंडर भेजकर केवाईसी जमा करने के लिए कहा था, लेकिन तरह-तरह के कारणों का हवाला देकर बात टाल दी जाती थी लेकिन अब बिजली कर्मी घर-घर पहुंचकर जानकारियां जुटाएंगे।
डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के तहत बिजली की सब्सिडी को बिजली कंपनी के खाते की जगह सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में भेजा जाता है। इस योजना को लागू करने से पहले उपभोक्ताओं की बैंक खातों की जानकारी जुटाना अहम है, जिसका काम धीमी गति से चल रहा है।
एसई शहर संजय अरोरा ने बताया कि डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के तहत उपभोक्ता के आधार नंबर, पैन नंबर, समग्र आइडी, मोबाइल नंबर, ई-मेल आइडी आदि की जानकारी लेना जरूरी है। 11 जुलाई 2024 को इस संबंध आदेश जारी हुआ था, इसके बावजूद लोगों से यह जानकारी नहीं मिल पाई।
Created On :   31 July 2025 3:09 PM IST