Jabalpur News: जबलपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेनें कई घंटे हुईं लेट, यात्री परेशान

जबलपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेनें कई घंटे हुईं लेट, यात्री परेशान
मथुरा के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से दिखा असर, वापसी की ट्रेनें भी देरी से आईं

Jabalpur News: जबलपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुईं कई ट्रेनें बुधवार को 5 से 6 घंटे तक लेट हुईं जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। जानकारी के अनुसार मथुरा के पास वृंदावन रोड और अजहाई रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसका असर जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेनों पर पड़ा।

इन ट्रेनों के दिल्ली देर से पहुंचने के कारण बुधवार को ट्रेनों की वापसी में भी देरी हुई। हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से महाकौशल और श्रीधाम एक्सप्रेस निर्धारित समय से लगभग साढ़े 6 घंटा विलंब से जबलपुर के लिए रवाना हो सकी। अन्य शहरों से आकर दोनों ट्रेन में सवार होने वाले यात्री हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर प्रतीक्षा करते रहे। यात्रियों का स्टेशन में इंतजार करते हुए ज्यादातर वक्त बीता। वहीं आगरा दिल्ली रूट की कई ट्रेनें रद्द रहीं तो कई के मार्ग भी डायवर्ट किये गये।

ये ट्रेनें हुईं प्रभावित

> हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट लगभग 5 घंटे की देरी से सुबह 9 बजे पहुंची।

> श्रीधाम एक्सप्रेस लगभग 6 घंटा की देरी से शाम को 6.50 बजे पहुंची।

> महाकोशल एक्सप्रेस साढ़े 6 घंटा लेट शाम को साढ़े 5 बजे पहुंची।

वापसी की ट्रेनें भी हुईं लेट

{ आनंद विहार टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 2 घंटा की देरी से दोपहर 3.45 बजे रवाना हुई।

{ महाकोशल एक्सप्रेस साढ़े 6 घंटा विलंब से शाम को सवा 7 बजे रवाना हुई।

{ श्रीधाम एक्सप्रेस लगभग साढ़े 5 घंटा लेट शाम को साढ़े 7 बजे रवाना हुई।

Created On :   23 Oct 2025 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story