- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - मध्य प्रदेश
 - /
 - जबलपुर
 - /
 - हर काेने में खुल गईं कई अवैध चौपाटी...
 
Jabalpur News: हर काेने में खुल गईं कई अवैध चौपाटी ईवनिंग वॉक करना तक हुआ मुश्किल

- खान-पान की आड़ में हो रही नशाखोरी, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
 - सड़क पर अवैध कब्जा कर ठेले-टपरे जमाने वालों पर न नगर निगम का अमला ध्यान दे रहा है और न ही पुलिस व ट्रैफिक विभाग के अधिकारी।
 
Jabalpur News: शहर के कई इलाकों में सज रही अवैध चौपाटी लोगों के लिए असुविधा का कारण बन रही है। यहां खान-पान की आड़ में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग रहा है। शराबखोरी और अन्य असामाजिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। इतना ही नहीं मुख्य सड़कों की ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है, जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
विजयनगर एसबीआई चौक से जगदम्बा काॅलोनी, शिवनगर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के हालात भी कुछ ऐसे ही हैं। नागरिकों का कहना है कि शाम ढलते ही यहां मुख्य सड़क के किनारे अवैध चौपाटी सज जाती है। जहां चाट व चाइनीज के ठेले और अन्य खान-पान के काॅर्नर जम रहे हैं। इन काॅर्नरों के सामने लोग वाहन लेकर खड़े हो जाते हैं। कुछ लोग तो गाड़ियों में बैठकर ही शराबखोरी करते देखे जा सकते हैं, जिससे महिलाओं और युवतियों का निकलना दूभर हो रहा है।
लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि काॅलोनी के लोग शाम को सड़क पर घूमने निकलते हैं। सड़क पर असामाजिक तत्वों की धमाचौकड़ी से लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे।
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि सड़क पर अवैध कब्जा कर ठेले-टपरे जमाने वालों पर न नगर निगम का अमला ध्यान दे रहा है और न ही पुलिस व ट्रैफिक विभाग के अधिकारी। पुलिस गश्त न होने से यह समस्या बढ़ती जा रही है। देर रात तक मनमाने ढंग से सड़कों पर संचालित हो रही अवैध चौपाटियों के आसपास वाहनों की कतारें लग रही हैं जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है और इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा।
नागरिकों की मांग, की जाए कार्रवाई
क्षेत्रीय नागरिकों ने मांग की है कि सड़क पर मनमाने ढ़ग से ठेले-टपरे लगाने वालाें के विरुद्ध नगर निगम और पुलिस को संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही सड़कों पर सज रही अवैध चौपाटियों को व्यवस्थित किया जाना चाहिए, ताकि यातायात सुगम हो सके।
विजयनगर एसबीआई चौक से जगदम्बा काॅलोनी की मुख्य सड़क पर यातायात में बाधक बन रहेे ठेलों-टपरों को हटाने की कार्रवाई जल्द की जाएगी, ताकि नागरिकों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
-सागर बोरकर, प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी, नगर निगम
Created On :   1 April 2025 2:43 PM IST















