Jabalpur New: एसई और डीई भी मेंटेनेंस के कार्यों को करेंगे चेक

एसई और डीई भी मेंटेनेंस के कार्यों को करेंगे चेक
  • मरम्मत के दौरान लापरवाही करने वाले बिजली इंजीनियरों काे दिए जाएंगे नोटिस
  • वर्तमान में प्री मानसून मेंटेनेंस किया जा रहा है। इन्हीं सभी विषयों को लेकर गुरुवार को रिव्यू मीटिंग है।
  • लापरवाही करने वाले इंजीनियरों ने सुधार नहीं किया तो कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाएगा।

Jabalpur News: जबलपुर सहित प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों को निर्देश दिए गए हैं कि मेंटेनेंस की गतिविधियों की अधीक्षण यंत्री (एसई) एवं कार्यपालन यंत्री (डीई) भी नियमित रूप से चेकिंग करेंगे। इसके साथ ही ट्रांसफॉर्मरों के फेल रेट घटाने, बिलिंग, रीडिंग, उपभोक्ताओं के सुधार आदि कार्यों में लापरवाही बरतने वाले इंजीनियरों को शोकॉज नोटिस दिए जाएंगे। बताया जाता है कि इन्हीं सब विषयों को लेकर गुरुवार को मुख्य अभियंता की वीसी है।

जानकारी के अनुसार विद्युत सुरक्षा मापदंडों के सभी बिंदुओं के पालन करने के निर्देश भी दिये गये हैं। जबलपुर में अभी हाल ही में शास्त्री नगर में हुई विद्युत दुर्घटना की घटना की जांच और जिम्मेदारों पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश भी दिए गए हैं। इसमें सुरक्षा नियमों का पालन न करने पर आउटसोर्स कर्मी की मौत हो गई थी। लापरवाही करने वाले इंजीनियरों ने सुधार नहीं किया तो कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाएगा।

वर्तमान में प्री मानसून मेंटेनेंस किया जा रहा है। इन्हीं सभी विषयों को लेकर गुरुवार को रिव्यू मीटिंग है। इसमें आई जानकारी के आधार पर इंजीनियरों के काम-काज को देखा जाएगा। लापरवाही पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

- केएल वर्मा, मुख्य अभियंता, जबलपुर रीजन पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी

Created On :   1 May 2025 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story