Jabalpur News: फील्ड में जाएं अधिकारी, 30 अगस्त तक आवासों का निर्माण पूरा कराएं

  • जिला पंचायत सीईओ ने विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
  • स्वच्छता कर, संपत्ति कर की जनपद व पंचायत स्तर पर चर्चा की गई।
  • बैठक में पंचायत के समस्त एडीओ, पीसीओ एवं बीपीओ सहित अन्य उपस्थित रहे।

Jabalpur News: जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक गहलोत द्वारा पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को स्व कराधान, पंचायत दर्पण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ श्री गहलोत ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत के समस्त सहायक विकास विस्तार अधिकारी एवं पंचायत समन्वय अधिकारी के कार्यों की समीक्षा करते हुए अच्छे कार्य वाले अधिकारियों की सराहना की।

इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन पंचायतों में जाकर आवासों का निरीक्षण करें व सभी किस्त जारी कराते हुए शत-प्रतिशत आवासों को 30 अगस्त तक पूरा कराएं। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत समग्र सीडिंग एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही स्वच्छता कर, संपत्ति कर की जनपद व पंचायत स्तर पर चर्चा की गई। कराराेपण को आवश्यक बताते हुए समग्र पोर्टल में दर्ज न्यूनतम 25 प्रतिशत परिवारों को करारोपण के दायरे में लाने के निर्देश दिए। बैठक में पंचायत के समस्त एडीओ, पीसीओ एवं बीपीओ सहित अन्य उपस्थित रहे।

Created On :   30 July 2025 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story