- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- धान के परिवहन का मिलान ऑफ लाइन...
Jabalpur News: धान के परिवहन का मिलान ऑफ लाइन रिकाॅर्ड से होगा
- मिलर्स को तामील हो रहे नोटिस, गड़बड़ी हुई या गलती, होगी जांच
- मामले की जानकारी मिलने पर अब मिलर्स पर शिकंजा कसा जा रहा है जिससे हड़कम्प मच रहा है।
- गलती से चार पहिया वाहनों की जगह दो पहिया के नम्बर दर्ज नहीं हो सकते
Jabalpur News: जिले के मिलर्स की जांच में मिली खामियों को अब ऑफ लाइन रिकाॅर्ड से भी मिलान किया जाएगा। इससे पता चलेगा कि मिलर्स ने वास्तविक गड़बड़ी कितनी की है। सभी मिलर्स को नाेटिस तामील कराए जा रहे हैं और उनसे 1 सप्ताह में जवाब मांगा जा रहा है। मिलर्स इस पूरे मामले में कम्प्यूटर ऑपरेटर पर ठीकरा फोड़ रहे हैं और यह दावा कर रहे हैं कि गलती ऑपरेटर की है जिन्होंने गलत नम्बर दर्ज कर दिए।
वहीं जानकारों का कहना है कि गलती से चार पहिया वाहनों की जगह दो पहिया के नम्बर दर्ज नहीं हो सकते, कुछ तो गड़बड़ी है। विगत दिवस पता चला था कि जिस प्रकार अंतर जिला मिलिंग में मिलर्स ने भारी गड़बड़ी की थी और करीब 30 करोड़ का फर्जीवाड़ा किया था उसी तरह जिले के अंदर हुए मिलिंग के कार्य में भी घोर लापरवाही की गई और आपे से लेकर स्कूटर तक के नम्बरों के वाहनों से परिवहन दिखाया गया। मामले की जानकारी मिलने पर अब मिलर्स पर शिकंजा कसा जा रहा है जिससे हड़कम्प मच रहा है।
यही कारण है कि मिलर्स कम्प्यूटर ऑपरेटर का नाम ले रहे हैं और उन्हीं पर जिम्मेदारी डाली जा रही है।
Created On : 7 Jun 2025 4:55 PM IST